उत्तर प्रदेश
गाजियाबाद: प्रेमी से मिलकर की पति की हत्या, ‘दृश्यम’ स्टाइल में दफनाया शव
![Father murdered 3 daughtersIn Jalandhar](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2023/01/murder-02.jpg)
गाजियाबाद। चर्चित बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ जैसी वारदात उप्र के गाजियाबाद में अंजाम दी गई है, हालांकि आरोपियों ने फिल्म देखकर ये प्लान नहीं बनाया था। दरअसल, गाजियाबाद में एक महिला ने प्रेमी और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। इसके बाद शव को निर्माणाधीन घर में दफना दिया।
पुलिस ने महिला नीतू और उसके प्रेमी हरपाल को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही शव बिसरख में निर्माण स्थल से बरामद किया है। अब गाजियाबाद पुलिस तीसरे आरोपी गौरव की तलाश कर रही है, जो कि राजमिस्त्री का काम करता है।
पुलिस ने 10 जनवरी को मामले की जांच शुरू की, जब गाजियाबाद निवासी छोटेलाल ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका भाई सतीश पाल पिछले एक सप्ताह से लापता है। पुलिस ने सतीश की पत्नी नीतू से पूछताछ की, क्योंकि उसने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। नीतू का का पति 7 दिनों से लापता था।
इसके बाद पुलिस ने गौर सिटी निवासी हरपाल का पता लगाया, जो अक्सर नीतू और सतीश से मिलने आता था। लगातार पूछताछ के बाद हरपाल टूट गया और उसने कबूल किया कि नीतू और गौरव की मदद से सतीश की हत्या की है।
पुलिस के मुताबिक, नीतू और हरपाल कुछ समय से एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे और शादी करना चाहते थे। पेशे से राजमिस्त्री हरपाल ने नीतू की मदद से सतीश को मारने और शव को पड़ोस के प्लॉट में दफनाने की योजना बनाई।
मरने के बाद दोबारा तौलिये से गला घोंटा
सतीश ने वारदात को अंजाम देने के लिए गौरव को शामिल किया। दोनों एक प्लॉट पर मकान बनाने का काम कर रहे थे। 2 जनवरी को जब सतीश घर लौटा तो नीतू ने उसमें शराब मिला दी। जब सतीश सोने गया, तो नीतू, हरपाल और गौरव ने उसका गला दबा कर हत्या कर दी। सतीश के मरने के बाद भी ये पक्का करने के लिए आरोपियों ने दोबारा एक तौलिया से उसका गला घोंटा।
सेप्टिक टैंक में दफन कर दी लाश
एडिशनल डीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि आरोपी सतीश की शव को एक अंडर कंस्ट्रक्शन घर में ले गए। यहां हरपाल और गौरव ने शव को दफना दिया और उसके ऊपर एक सेप्टिक टैंक बना दिया। जानकारी पुख्ता होने के बाद मकान के मालिक से वहां खुदाई करने की अनुमति ली गई। शनिवार रात को वहां शव के अवशेष मिले। उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
हरपाल और नीतू को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है, उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 34 और 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या की साजिश में दृश्यम फिल्म की कहानी से काफी समानता है, हालांकि तीनों ने फिल्म देखकर ये प्लान नहीं बनाया था।
Husband murdered in Ghaziabad, murdered in Ghaziabad, murdered in Ghaziabad latest news, murdered in Ghaziabad news,
उत्तर प्रदेश
सीएम योगी ने कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन से संबंधित जलवायु सम्मेलन का किया शुभारंभ
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-16-at-16.04.08-scaled.jpeg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रयागराज महाकुम्भ में कुम्भ की आस्था और जलवायु परिवर्तन विषयक जलवायु सम्मेलन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य ही केवल इस सृष्टि का एकमात्र जीव नहीं है। जीव जंतुओं का जीवन चक्र मनुष्य के साथ और मनुष्य का जीवन चक्र उनके साथ जुड़ा हुआ है। उनका अस्तित्व रहेगा तो हमारा भी अस्तित्व रहेगा और यदि उन पर संकट आएगा तो हमारे अस्तित्व पर भी संकट आएगा। उन्होंने कहा कि हम प्रलय की प्रतीक्षा ना करें, बल्कि अभी से धरती को हरा भरा बनाएं। कुम्भ का भी यही संदेश है। हम सबको आस्था के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन के कारकों पर भी विचार करते हुए उसके निवारण का उपाय करना होगा। उन्होंने कहा कि जीव सृष्टि और जंतु सृष्टि के संरक्षण के साथ ही मानव सृष्टि की सुरक्षा और संरक्षण हो पाएगा। इस दौरान सीएम योगी ने दिल्ली में हुई घटना पर अफसोस जताते हुए सभी पुण्य आत्माओं के प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
श्रद्धालु पार्किंग में खड़े करें वाहन
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में जब जलवायु परिवर्तन की बात करते हैं तो एक-दूसरे पर दोषारोपण होने लगता है। यही स्थिति महाकुम्भ में भी देखने को मिल रही है. एरियल सर्वे में देख रहा था कि पार्किंग की जगह खाली है, लेकिन हर व्यक्ति सड़क पर अपनी गाड़ी खड़ी करके संगम स्नान को जा रहा है। अगर वही व्यक्ति पार्किंग के स्थान पर अपना वाहन पार्क करे तो हो सकता है कि उसे 100 मीटर ज्यादा पैदल चलना पड़े, लेकिन सड़क पर कहीं जाम नहीं होगा और आसानी से वह संगम में स्नान कर सकेगा। उन्होंने कहा कि इस जलवायु परिवर्तन से बचने के लिए हम सब कहां भागीदार हैं, इसके बारे में चिंतन करना और उसे अपने व्यवहारिक जीवन में उतारना, यह सचमुच महाकुम्भ का हिस्सा बनना चाहिए। इसे हर किसी को अपने जीवन में उतारना चाहिए।
जलवायु परिवर्तन के कारण सूख रहीं नदियां
सीएम योगी ने कहा कि 13 जनवरी से लेकर 16 फरवरी के बीच 52 करोड़ श्रद्धालु मां गंगा, यमुना और मां सरस्वती की इस पावन त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। 52 करोड़ लोग तब यहां डुबकी लगा पा रहे हैं, जब मां गंगा, यमुना और मां सरस्वती की कृपा से यहां अविरल जल उन्हें मिल पा रहा है। जो भी यहां डुबकी लगा रहा है उसे आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव मिल रहा है। इस अनुभव को जब वह अपने गांव में और आसपास के क्षेत्र में साझा कर रहा है, तभी वहां से बड़े पैमाने पर श्रद्धालु यहां आकर इस पूरे आयोजन को सफलता की नई ऊंचाई तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम सबको सोचना होगा की कार्बन उत्सर्जन और पर्यावरण के प्रदूषण का कारण जलवायु परिवर्तन है। जलवायु परिवर्तन का ही कारण है कि धरती माता की धमनियों के रूप में जिन नदियों को अविरल बहना चाहिए था वह सूखती जा रही हैं। अनुमान कीजिए, अगर शरीर की रक्त धमनियां सूख गई तो शरीर की स्थिति क्या होगी। अगर धरती माता की धमनियां सूख गईं या प्रदूषित हो गई तो जिन धमनियों से रक्त का प्रवाह होना चाहिए उसकी क्या स्थिति होगी।
मर चुकी नदियों को पुनर्जीवित किया जा रहा
सीएम योगी ने कहा कि धरती माता के साथ खिलवाड़ न हो, इसको ध्यान में रखते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया गया है। उत्तर प्रदेश में पिछले 8 वर्षों के अंदर हमारी सरकार ने 210 करोड़ वृक्षारोपण किया है। वन विभाग के द्वारा जो वृक्ष लगाए गए हैं उसमें 70 से लेकर 80 फीसदी पौधे सुरक्षित हैं। वहीं विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जो वृक्षारोपण हुआ है उसमें भी 60 से 70 फीसदी पौधे सुरक्षित हैं। डीजल से चलने वाली बसों के स्थान पर इलेक्ट्रिक बसों को प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए पॉलिसी बनाई और अनेक कार्यक्रम बढ़ाए गए हैं। मर चुकी नदियों को फिर से पुनर्जीवित करने का काम किया। आज जो संगम में इतना पावन स्नान एक साथ एक दिन में करोड़ों लोग कर पा रहे हैं। जितनी भीड़ कभी मौनी अमावस्या को जुटती थी उतनी भीड़ हर दिन हो रही है। नदियों को चैनेलाइज किया गया। संगम क्षेत्र का दायरा बढ़ाया गया। संगम में हर समय 10 हजार से 11 हजार क्यूसेक जल हमेशा मौजूद रहे इसको सुनिश्चित किया गया।
जलवायु परिवर्तन रोकने के लिए जनभागीदारी आवश्यक
सीएम योगी ने कहा कि सरकार अपने स्तर पर कार्य कर रही है, लेकिन हमारा भी प्रयास होना चाहिए कि हम भी इसमें कैसे भागीदार बन सकते हैं। दैनिक जीवन में प्लास्टिक का उपयोग करना क्या हम रोक पाएंगे, क्या नदियों पर कब्जा करना और प्रदूषण करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण कर पाएंगे, वन्य जीवों के प्रति क्या हमारे मन में भी संवेदना जागृत होगी, क्योंकि जैसे हमारा जीवन चक्र है ऐसे ही धरती माता का भी अपना एक जीवन चक्र है। हम दोनों को एक साथ जोड़ करके देखेंगे तब यह सृष्टि रहेगी। एक पेड़ मां के नाम, एक पेड़ आस्था के नाम लगाने के क्रम में हम भी सहभागी बन सकें।
इस अवसर पर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती, परमार्थ आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि, जगद्गुरु स्वामी मुकुंदानंद, वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना एवं राज्य मंत्री केपी मलिक समेत विधायक व अधिकारी उपस्थित रहे।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार3 days ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल
-
नेशनल2 days ago
रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई की अपील खारिज
-
नेशनल1 day ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी दो दिनों की अमेरिका यात्रा पर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश