नई दिल्ली। वर्ष 2023 के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा देश भर के शिक्षा संस्थानों की रैंकिंग जारी कर दी गई है। मंत्रालय द्वारा आज सोमवार 5 जून को जारी NIRF रैंकिंग 2023 (National Institutional Ranking Framework) के मुताबित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान है।
आइआइटी मद्रास की ओवरऑल कटेगरी में पहली रैंक लगातार पांचवें साल भी बनी हुई है। दूसरे स्थान पर बेंगलूरू स्थित भारतीय विज्ञान संस्थान (IIsc) है। हालांकि, यूनिवर्सिटी कटेगरी में आइआइएससी बेंगलूरू का पहला स्थान है।
NIRF रैंकिंग 2023 की इंजीनियरिंग कटेगरी में IIT मद्रास को एक बार फिर पहली रैंक प्राप्त हुई है। IIT मद्रास की पहली रैंक लगातार आठवें वर्ष में भी बरकरार है। दूसरे स्थान पर आइआइटी दिल्ली और तीसरे पर आइआइटी बॉम्बे है।
भारत के टॉप कॉलेजों (महाविद्यालयों) की बात करें तो इसमें दिल्ली विश्वविद्यालय का मिरांडा हाउस देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है। दूसरे स्थान पर डीयू का ही हिंदू कॉलेज है, जबकि तीसरे स्थान पर बेंगलूरू का प्रेसीडेंसी कॉलेज है।
एनआइआरएफ रैंकिंग 2023 के अनुसार शोध के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थानों की श्रेणी में भी बेंगलूरू का भारतीय विज्ञान संस्थान देश में पहले स्थान पर है। हालांकि, नवोन्मेष (Innovation) श्रेणी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर देश में पहले स्थान पर है।
देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों की NIRF रैंकिंग 2023 के मुताबिक गुजरात के अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंध संस्थान (IIM) अहमदाबाद पहले पायदान पर है। दूसरे स्थान पर IIM बैंगलोर है जबकि तीसरे पर IIM कोझिकोड है।
फार्मेसी कटेगरी में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एण्ड रिसर्च (NIPER, नीपेर) हैदराबाद पहले स्थान पर है। दूसरे पर दिल्ली स्थित जामिया हमदर्द और तीसरे स्थान पर बिट्स पिलानी है।
लॉ कटेगरी में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) बेंगलूरु पहले स्थान पर NLU दिल्ली और यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।