Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

शेयर बाजार में रेकॉर्ड उछाल, ऑल टाइम हाई पर खुला सेंसेक्स, निफ्टी में भी बंपर तेजी

Published

on

bull market

Loading

नई दिल्ली। शेयर बाजार में आज बंपर तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई पर खुला है। निफ्टी में भी बंपर तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 561 अंकों की तेजी के साथ 70,146 के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी 50 ने आज की शुरुआत 184 अंकों की उछाल के साथ 21,110 के स्तर से की है।

सेंसेक्स 700 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 71,0381 के नए ऑल लेवल पर पहुंच गया है। अमेरिकी शेयर बाजारों में रौनक के बाद आज घरेलू शेयर बाजार में भी बंपर तेजी देखी जा रही है। डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 512.3 अंक या 1.4 फीसदी उछलकर 37,090.24 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं एसएंडपी 500 63.39 अंक या 1.37 फीसदी के उछाल के साथ 4707.09 पर पहुंच गया।

इस वजह से आई तेजी

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का असर भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिल रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। घरेलू शेयर बाजार में बंपर तेजी के साथ मार्केट ओपनिंग देखी गई और बाजार नए शिखर पर खुला है। बाजार में चौतरफा तेजी का हरा निशान देखा जा रहा है और सेंसेक्स-निफ्टी के साथ बैंक निफ्टी व मिडकैप इंडेक्स भी ऐतिहासिक ऊंचे स्तरों पर खुले हैं।

इन शेयरों में बंपर उछाल

शेयर बाजार में आज सुबह से ही निफ्टी 50 के स्टॉक उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। टॉप गेनर्स शेयरों की बात करें तो इसमें एचसीएल टेक दो फीसदी से ज्यादा उछला है। वहीं टेक महिंद्रा 2.45 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा था। इंफोसिस में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है। विप्रो भी दो फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

बिजनेस

जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के साथ हुआ मर्जर

Published

on

Loading

मुंबई। वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार आज से जियोहॉटस्टार बन चुका है। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के सफल मर्जर के बाद 14 फरवरी, 2025 से दोनों कंपनियों का नया जॉइंट वेंचर लाइव हो गया है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, करीब 3 लाख घंटे के एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग और 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ जियोहॉटस्टार अलग-अलग ऑडिएंस की जरूरतों के हिसाब से शानदार मेंबरशिप प्लान्स लेकर आया है। जियोहॉटस्टार के मेंबरशिप प्लान्स की शुरुआती कीमत 149 रुपये है।

बयान में कहा गया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपने मौजूदा प्लान (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में एक्टिव कर पाएंगे। इसके साथ ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और बीसीसीआई, आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन समेत अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं का भी प्रसारण किया जाएगा। जियोहॉटस्टार के सीईओ (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा, ”भारत में खेल सिर्फ खेल मात्र नहीं है, ये जुनून, अभिमान और साझा अनुभव है जो करोड़ों लोगों को एकजुट करता है। जियोहॉटस्टार फैंस के लिए इनकी लाइव स्ट्रीमिंग के साथ क्रांति ला रहा है, जिसमें बेस्ट टेक्नोलॉजी, रीच और इनोवेशन का संयोजन किया गया है।

जियो हॉटस्टार 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन भारतीयों के लिए तैयार किए गए व्यापक और विविध कंटेंट स्लेट के साथ मनोरंजन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले टीवी प्रोग्राम, रियलिटी एंटरटेनमेंट से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों, एनीमे और अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर तक, जियो हॉटस्टार दर्शकों के लिए नए कंटेंट पेश करेगा।

Continue Reading

Trending