प्रादेशिक
खान सर की तबीयत खराब, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पटना। बिहार की राजधानी पटना में हाल ही में BPSC के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन में पटना के बहुचर्चित शिक्षक खान सर भी शामिल हुए थे। वहीं प्रदर्शन के दौरान खान सर की तबीयत खराब हो गई थी। तबीयत खराब होने के बाद खान सर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज किया गया। वहीं अब तबीयत खराब होने के बाद खान सर ने बयान दिया है। खान सर ने कहा है कि छात्रों के प्रदर्शन की वजह से मैं वहां पर गया था। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी।
डेढ़ महीने से बीमार थे खान सर
पटना के बहुचर्चित शिक्षक और यूट्यूबर खान सर ने कहा, ‘पुलिस ने मेरे साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार नहीं किया। मैं पिछले 1.5 महीने से बीमार था। मैंने सोचा कि बीपीएससी परीक्षा समाप्त होने के बाद उचित इलाज कराऊंगा। मैं कोचिंग ही पढ़ा के निकला तब तक छात्रों के प्रदर्शन का पता चला। छात्रों पर लाठीचार्ज किया गया इसलिए मैं वहां गया। मैंने सोचा कि अगर मैं भी इन्हें छोड़ दूंगा तो छात्रों की मांग पूरी नहीं होगी, इसलिए मैं वहीं रुक गया और इस तरह मेरा स्वास्थ्य और खराब हो गया।
नॉर्मलाइजेशन पर बोले खान सर
वहीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा के संबंध में ‘नॉर्मलाइजेशन’ पर खान सर न कहा, ‘नॉर्मलाइजेशन तब किया जाता है, जब परीक्षा एक दिन आयोजित नहीं की जा सकती या छात्रों की संख्या बहुत अधिक होती है। विभिन्न क्षेत्रों में, यदि छात्रों को अलग-अलग प्रश्न दिए जा रहे हैं, उदाहरण के लिए बिहार, भागलपुर, बक्सर और शिवगंज में, तो आप 3 अलग-अलग क्षेत्रों को अलग-अलग प्रश्न दे रहे हैं। इससे क्या होता है, यदि आप मुझे ये 3 अलग-अलग प्रश्न पत्र देते हैं। मुझे अलग अंक मिलेगा और मुझे सभी प्रश्नपत्रों के लिए समान अंक नहीं मिलेंगे। यह विशेष फॉर्मूला केवल गणित पर लागू किया जा सकता है, लेकिन यह सामान्य अध्ययन पर लागू नहीं होगा। छात्रों के साथ यह भेदभाव नहीं होना चाहिए।’
चुनाव लड़ने पर दिया बयान
वहीं प्रदर्शन के बाद और अधिक चर्चा में आने के बाद खान सर से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, मैं क्लियर कर देना चाहता हूं। 2024 में लोकसभा चुनाव के दौरान भी लोगों ने दिमाग खराब कर दिया था पूछ-पूछ कर, मैं मना करता रह गया। मुझे पढ़ाने से फुर्सत नहीं है। मैं चाहता हूं कि जल्दी से 2025 का चुनाव (बिहार विधानसभा चुनाव) खत्म हो, जवाब देते-देते थक गया हूं मैं, पढ़ाने से फुर्सत नहीं है मुझे।’
उत्तर प्रदेश
संभल में मिले मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाया गया चोला
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में 46 साल से बंद पड़े हुए मंदिर में मिली हनुमान जी की मूर्ति को चोला चढ़ाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया, ‘आज मंगलवार (17 दिसंबर) का दिन है, यानि हनुमान जी का दिन. यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया गया। इसके अलावा भगवान शिव का भी श्रृंगार किया गया।
यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है। हमारा मन प्रसन्न है लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे।
पुजारी शशिकांत शुक्ला ने आगे कहा कि मेरे ठाकुर जी जगत के पालनहार हैं, ब्रह्मा जी जगत सृष्टि रचयिता है, भगवान शिव संघार करते हैं और उनको इतना अंधेरे में रखा गया। हिंदू समाज पर बहुत अत्याचार हुआ. मैं प्रशासन का ऋणी हूं कि उन्होंने यहां पर मंदिर खुलवाया और हमें पूजा का अवसर दिया. मैं हिंदू समाज की ओर से प्रशासन का आभार जताता हूं।
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, हुए गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए, तो क्या वह मेरी हो जाएगी: असदुद्दीन ओवैसी
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईरान की महिला गायिका परस्तू अहमदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना हिजाब पहने कर रही थी इवेंट
-
मनोरंजन3 days ago
राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
प्रादेशिक3 days ago
पति द्वारा सेल्फी ना लेने से पत्नी नाराज, तलाक तक आई बात, जज ने भी सुनाया अनोखा फैसला