उत्तर प्रदेश
बीजेपी के कैम्प कार्यालय पर चला योगी का बुलडोजर, नेता ने कहा – “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम”
बलिया। उत्तर प्रदेश में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बीते लंबे समय से योगी आदित्यनाथ सरकार बुलडोजर एक्शन का सहारा ले रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को लोग बुलडोजर बाबा भी कह कर बुलाते हैं। कई बार बुलडोजर एक्शन को लेकर विवाद भी हुआ है। हालांकि, यूपी के बलिया से अब हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां बीजेपी के कैम्प कार्यालय पर ही बुलडोजर चला दिया गया है। बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष के कैम्प कार्यालय को जिला प्रशासन ने बुलडोजर से जमींदोज कर दिया है।
भाजपा नेता निराश
कार्यालय पर बुलडोजर की कार्रवाई से बलिया के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह काफी मायूस नजर आए। उन्होंने कहा- “हमें तो अपनों ने लूटा गैरों में कहां दम था।” बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने जिला प्रशासन पर भी गम्भीर आरोप लगाया है। उन्होंने कार्यालय को तोड़े जाने पर कहा कि वह अपने कार्यकर्ताओं से मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे।
भाजपाइयों ने ही कार्यालय तुड़वाया- पार्टी उपाध्यक्ष
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने भड़कते हुए कहा- “सपा सरकार में लोकतंत्र था, भाजपा में लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपाइयों ने ही बीजेपी का कैम्प कार्यालय तुड़वा दिया है। सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सपा और बसपा दोनों की सरकार में हमारे कार्यालय को तोड़ा गया, लेकिन हमने धरना देने पर पुनः अपने कार्यालय को बनाया था। कई वर्षों से यहीं से बीजेपी की रणनीति तय होती है, और चुनाव लड़ा जाता है, लेकिन इसे आज तोड़ा गया यह ठीक नहीं है
उत्तर प्रदेश
संभल में मिले मंदिर में हनुमान जी को चढ़ाया गया चोला
संभल। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में 46 साल से बंद पड़े हुए मंदिर में मिली हनुमान जी की मूर्ति को चोला चढ़ाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु पहुंचे।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी शशिकांत शुक्ला ने बताया, ‘आज मंगलवार (17 दिसंबर) का दिन है, यानि हनुमान जी का दिन. यहां पर भगवान हनुमान को चोला चढ़ाया गया और श्रृंगार किया गया। इसके अलावा भगवान शिव का भी श्रृंगार किया गया।
यहां प्रसाद वितरण चल रहा है और दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पीएम मोदी और सीएम योगी के शासन में मंदिर इतने दिनों बाद खुला है। हमारा मन प्रसन्न है लेकिन हमारा दिल रोता है कि सबको उजाला प्रकाश प्रदान करने वाले भगवान इतने साल अंधकार में रहे।
पुजारी शशिकांत शुक्ला ने आगे कहा कि मेरे ठाकुर जी जगत के पालनहार हैं, ब्रह्मा जी जगत सृष्टि रचयिता है, भगवान शिव संघार करते हैं और उनको इतना अंधेरे में रखा गया। हिंदू समाज पर बहुत अत्याचार हुआ. मैं प्रशासन का ऋणी हूं कि उन्होंने यहां पर मंदिर खुलवाया और हमें पूजा का अवसर दिया. मैं हिंदू समाज की ओर से प्रशासन का आभार जताता हूं।
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
प्रादेशिक3 days ago
हरियाणा में सड़क हादसे में घायल लोगों को अब मिलेगा डेढ़ लाख रु तक का मुफ्त इलाज
-
नेशनल2 days ago
किसान नेता जगजीत डल्लेवाल की तबियत बिगड़ी, 20 दिनों से कर रहे हैं आमरण अनशन
-
राजनीति2 days ago
प्रियंका गांधी के बैग को लेकर राजनीति तेज, बीजेपी ने साधा निशाना
-
प्रादेशिक3 days ago
तुम्हारी छाती पर पैर रखकर भगवान राम और श्री कृष्ण की गाथा को सुनाएंगे – सीएम मोहन यादव
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर के कुएं से निकली माता पार्वती की खंडित मूर्ति