Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

मप्र में पर्यटन निगम शुरू करेगा 40 बसों का परिचालन

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश में पर्यटन विकास निगम 40 नई बसों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। ये बसें 17 मार्गो पर चलेंगी। यह जानकारी सोमवार को पर्यटन राज्य मंत्री सुरेंद्र पटवा ने पयर्टन दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में दी। पर्यटन दिवस समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पर्यटन विकास का ‘रोड मैप’ बनाने के लिए निजी क्षेत्रों का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं और सरकार इस परियोजना में निजी क्षेत्रों के साथ हर संभव सहयोग करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं और विशेषताओं को सामने लाने के लिए पर्यटन वर्ष मनाया जा रहा है, जो ‘सिंहस्थ’ उत्सव के साथ संपन्न होगा।”

‘सिंहस्थ’ उत्सव में देश के कोने कोने से करोड़ों श्रद्धालु क्षिप्रा नदी में आस्था की डुबकी लगाने आते हैं और यह राज्य की ब्रांडिंग का सुनहरा अवसर हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार का प्रयास है कि ‘सिंहस्थ’ के दौरान मध्य प्रदेश आने वाले करोड़ों श्रद्घालु और पर्यटक प्रदेश के दूसरे पर्यटन स्थलों और गंतव्यों की भी यात्रा करें।”

पर्यटन राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा, “मध्य प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं के अधिकतम उपयोग के लिए राज्य सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। शीघ्र ही भोपाल और चित्रकूट में लाइट एण्ड साउंड के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से 17 मार्गो पर 40 बस सेवाएं शुरू की जाएंगी। पर्यटन गंतव्यों तक आसान पहुंच के लिए जुलाई महीने से हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी। पर्यटन गंतव्य के रूप में मध्यप्रदेश के प्रचार के लिए हैदराबाद, पुणे, आगरा आदि शहरों सहित विदेशों में भी रोड शो आयोजित किए जाएंगे।”

राज्य पर्यटन निगम द्वारा 11 स्थानों को मिलाकर नर्मदा दर्शन का पैकेज भी राज्य पर्यटन दिवस पर शुरू किया गया है।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending