Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का कार एक्सीडेंट में निधन

Published

on

Loading

मुंबई। अजय देवगन अभिनीत फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ के निर्माता अश्विनी धीर के बेटे का निधन हो गया है। मुंबई में एक कार दुर्घटना के दौरान उनके बेटे जलज की मौत हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक जलज धीर अपने तीन दोस्तों के साथ कार में सवार थे और उनका एक दोस्त नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था। इस खबर के सामने आने के बाद अश्विनी धीर का पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

खबरों की माने तो, हादसे के वक्त जलज धीर अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ कार में थे। कार कथित तौर पर 120-150 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी जब वह विले पार्ले में सर्विस रोड और पुल के बीच डिविजन से टकरा गई। जलज के अलावा उनके दोस्त सार्थक कौशिक ने भी दम तोड़ जिया है जबकि उनके अन्य दो दोस्तों को मामूली चोटें आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाड़ी जलज का दोस्त साहिल मेंधा चला रहा था और कथित तौर पर नशे में था।

सामने आई जानकारी के अनुसार, जलज धीर के घर पर उनके दोस्त पहुंचे थे जिन्होंने रात करीब तीन बजे तक वीडियो गेम खेला। इसके बाद सभी दोस्त लॉन्ग ड्राइव पर निकल गए। पहले उन्होंने एक रेस्टोरेंट में खाना खाया, फिर करीब 4 बजे गोरेगांव ईस्ट वापस आने के लिए निकल गए। खबरों की माने तो, ड्राइविंग करते वक्त साहिल का कंट्रोल खो गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमे उसकी मौत हो गई।

 

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA की स्पेशल कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

Published

on

Loading

लखनऊ। यूपी के कासगंज में तिरंगा यात्रा के दौरान हुए दंगे में मारे गए चंदन गुप्ता हत्याकांड के सभी 28 दोषियों को NIA स्पेशल कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सभी दोषियों को गुरुवार को दोषी करार दिया था और शुक्रवार को सजा का ऐलान किया। कासगंज में 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी।

जिन दोषियों को उम्रकैद का सजा सुनाई गई है उनमें वसीम जावेद उर्फ वसीम, नसीम जावेद,मोहम्मद जाहिद कुरैशी उर्फ जाहिद उर्फ जग्गा, आसिफ कुरैशी उर्फ हिटलर, असलम कुरैशी, अकरम, तौफीक, खिल्लन, शवाब अली खान, राहत ,सलमान ,मोहसिन, आसिफ जिमवाला, साकिब, बबलू, निशु उर्फ जीशान, वासिफ, इमरान, शमशाद ,जफर, साकिर ,खालिद परवेज ,फैजान ,इमरान ,साकिर, मोहम्मद आमिर रफी, कासगंज जेल में बंद मुनाजिर और कोर्ट में सरेंडर हुए सलीम शामिल हैं।

चंदन की हत्या के बाद हुए थे कई दिन दंगे

विश्व हिंदू परिषद और हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता करीब 100 मोटर साइकिलों पर तिरंगा और भगवा झंडा लेकर निकले थे। इस तिरंगा यात्रा में ABVP कार्यकर्ता चंदन गुप्ता भी शामिल था। यात्रा के दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने झड़प हो गई थी। इसके बाद दंगा भड़क गया था। इसमें चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी उसकी मौत के बाद कासगंज में हालात कई दिनों तक खराब हो थे। कासगंज में करीब एक हफ्ते तक दंगे हुए थे।

Continue Reading

Trending