Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

आर्यन खान हुए जेल से रिहा, किंग खान संग पहुंचे मन्नत

Published

on

Loading

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान के लाड़ले बेटे आर्यन खान को मुंबई की आर्थर रोड जेल से आज रिहा कर दिया गया है। आर्यन क्रूज़ ड्रग्स केस में 2 ओक्टुबर को NCB की चपेट में आए थे। 22 दिन बाद अब जा कर उन्हें जेल से रिहा किया गया है। बता दें कि अपने बेटे को लेने शाहरुख़ खुद जेल पहुंचे थे।

शाहरुख़ के घर के बाहर जमा हुई फैंस की भीड़ 

दोनों रिहाई के बाद सीधे अपने घर ‘मन्नत’ पहुंचे। उनके घर के बाहर आर्यन की घर वापसी की ख़ुशी में फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। आर्यन अपनी रिहाई से काफी खुश हैं। आर्थर रोड जेल के अधिकारीयों ने बताया कि आर्यन ने जेल में मौजूद अन्य कैदियों से गले मिल कर उनसे बात की।

सुबह 11 बजे हुए आर्थर रोड जेल से रिहा 

बता दें कि आर्यन को सुबह 11 बजे रिहा किया गया। सुबह आर्यन ने अधिकारीयों से अपनी रिहाई का समय भी पूछा था। ड्रग्स केस में उनके साथ गिरफ्तार हुए अरबाज़ मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जेल से रिहा कर दिया गया है। बेटे को साथ घर ले जाते हुए शाहरुख़ बेहद खुश नज़र आए। बता दें कि फिलहाल आर्यन को सिर्फ रिहा किया गया है, लेकिन कोर्ट ने उनके आगे कुछ शर्तें भी रक्खी हैं।

Also Readक्रूज पार्टी के ऑर्गेनाइजर काशिफ खान को लेकर नवाब मलिक ने किया बड़ा खुलासा

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending