Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बृजभूषण शरण सिंह का ‘दबदबा’ कायम, कैसरगंज में बेटे करण ने दर्ज की जीत

Published

on

Loading

गोंडा। उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने जीत हासिल कर ली है। हालांकि इसका औपचारिक एलान होना बाकी है। बीजेपी ने इस सीट पर WFI के पूर्व चीफ और कैसरगंज बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया था।

करण भूषण सिंह लगभग 1 लाख 25 हजार वोटों से जीते हैं.। वहीं गोंडा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कीर्तिवर्धन सिंह विजई हुए हैं, वह 50 हजार वोटों से जीते हैं। दोनों लोकसभा पर अंतिम राउंड की मतगणना जारी है और दोनों प्रत्याशियों के जीत का औपचारिक ऐलान होना बाकी है.

कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी करण भूषण सिंह ने समाजवादी पार्टी के भगत राम और बसपा के नरेंद्र पांडे को हराया है।

2019 और 2014 के चुनावी नतीजे

2019 में BJP की तरफ से बृजभूषण शरण सिंह ने 5,81,358 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर BSP के चंद्रदेव राम यादव थे, जिन्हें 3,19,757 वोट मिले थे। 2014 में भी BJP के बृजभूषण शरण सिंह ने 3,81,500 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। दूसरे नंबर पर सपा के विनोद कुमार (पंडित सिंह) थे, जिन्हें 3,03,282 वोट मिले थे।

कैसरगंज सीट पर कांग्रेस, सपा और BJP का अपने-अपने समय पर वर्चस्व रहा है। बृजभूषण शरण सिंह कैसरगंज से लगातार तीन बार के सांसद रहे हैं। उन्होंने एक बार (2009 में) सपा के टिकट पर और पिछले दो बार से BJP की तरफ से कैसरगंज पर जीत हासिल की.।

नेशनल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को लेकर क्या बोले केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव

Published

on

Loading

नई दिल्ली। प्रयागराज में भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। ऐसे में राजधानी दिल्ली से भी भारी संख्या में लोग महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल महाकुंभ के लिए यहां से दो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इस ट्रेन में सवार होने के लिए भारी संख्या में यात्री पहुंच गए। इस कारण प्लैटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर भगदड़ मच गई। इस घटना में 18 लोगों की मौत हो गई और 10 यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में पर केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने भी ट्वीट किया है।

क्या बोले अश्विन वैष्णव

इस घटना पर केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हालात काबू में है। दिल्ली पुलिस और आरपीएफ घटनास्थल पर पहुंच चुकी है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं भीड़ पर काबू पाने के लिए स्पेशल ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक अश्विन वैष्णव कुछ ही देर में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहीं अस्पताल जाकर वह घायलों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

क्या बोले रेलवे अधिकारी

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) रेलवे, केपीएस मल्होत्रा ने इस घटना को लेकर कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति में 15 लोग घायल हो गए। प्रयागराज एक्सप्रेस जब प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर खड़ी थी, तो प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी लेट थीं, और इन ट्रेनों के यात्री भी प्लेटफॉर्म नंबर 12,13 और 14 पर मौजूद थे। जानकारी के अनुसार, 1500 जनरल टिकट बिक चुके थे, इसलिए भीड़ बेकाबू हो गई। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और प्लेटफॉर्म नंबर 1 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ जैसी स्थिति थी।

 


 

 

Continue Reading

Trending