Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सर्दियों में फट रहे हैं होंठ? इन घरेलू नुस्खों से बन जाएंगे गुलाबी और मुलायम

Published

on

Loading

सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। इस दौरान स्किन में नमी बरकरार रखने के लिए लोग महंगे ब्यूटी प्रोडक्टस मॉइस्चराइजर और लोशन का इस्तेमाल करते हैं। वहीं इस मौसम में बॉडी स्किन के साथ होंठों पर भी डेड स्किन जमा होने लगती है। जिससे होंठ फटने की समस्या आम हो जाती है। होंठ फटने की वजह से तकलीफ तो होती ही है साथ ही चेहरे की सुंदरता भी फीकी लगने लगती है।

Causes of Chapped Lips & Treatment Options

अगर आप होंठों की डेड स्किन हटाकर इन्हें सॉफ्ट एंड पिंक बनाने के कई तरीके आजमा चुके हैं और आपको इससे कोई राहत नहीं मिल रही है। तो आप यहां बताये जा रहे इन तरीकों को भी आजमा कर देख सकते हैं। ये आपके होंठों को चुटकियों में मुलायम और गुलाबी बनाने में आपकी मदद करेंगे।

नारियल के तेल से करें मसाज

रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं नारियल का तेल, मिलेगा अनेक फायदा coconut  oil applying your face before sleeping and see benefits know coconut oil  benefits - News Nation

नारियल का तेल सर्दियों में जम जाता है। लेकिन यह स्किन के साथ ही होंठों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। ऐसे में होंठों की डेड स्किन को हटाने और होंठों को मुलायम रखने के लिए आप नारियल के तेल से भी मसाज कर सकते हैं। नारियल के तेल में थोड़ा सा समुद्री नमक मिलाकर होंठों पर मालिश करें। थोड़ी देर बाद इसे धो कर होंठों पर लिप बाम लगा लें।

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

Gulab Jal Benefits: डिमेंशिया और अल्जाइमर की समस्या से दिलाए निजात, जानिए गुलाब  जल के अचूक फायदे, rose water Health Benefits Gulab Jal ke fayde in hindi |  Health Tips in Hindi

एक छोटे बॉउल में गुलाब जल और थोड़ा सा ग्लिसरीन डाल कर मिला लें। अब इस मिक्चर को एक कॉटन बॉल की मदद से अपने होठों पर लगाएं। गुलाब जल होंठों की डेड स्किन को हटा कर होंठों को मुलायम बनाने का काम करता है। वहीं ग्लिसरीन होंठों की नमी बरकरार रखकर इन्हें ड्राई होने से बचाती है।

कॉफी से करें होंठों को स्क्रब

DIY Lip scrubs: These beauty recipe hacks will cure dry winter lips

होंठों से डेड स्किन को हटाने के लिए आप कॉफी की सहायता ले सकते हैं। कॉफी स्किन के लिए एक बेहतर स्क्रबर है। इसके लिए आधा चम्मच कॉफी पाउडर में मलाई मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इसे होठों पर लगा दें और सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़ कर निकाल दें। इससे आपके होठों की डेड स्किन आसानी से रिमूव हो जाएगी।

लिपबाम लगाना न भूलें

Does Lip Balm Work & What Can You Use Instead?

सर्दियों में त्वचा के साथ-साथ होंठों को भी माइस्चराइजर की जरूरत होती है। इसीलिए दिन में 2-3 बार होंठों पर लिप बाम लगाना न भूलें। इससे आपके होंठ मुलायम बने रहेंगे।

लिप्स को सॉफ्ट बनाएगा एलोवेरा जेल

Follow these methods to store Aloe Vera gel for a long time - OrissaPOST

एलोवेरा का इस्तेमाल त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से निजात पाने के लिए किया जाता है। वहीं होंठों की डेड स्किन को हटाने में भी एलोवेरा काफी असरदार है। इसके लिए दिन में 2-3 बार फ्रेश एलोवेरा पल्प को अपने होंठों पर लगाएं और सूखने के बाद इसे धो लें। इससे आपके होंठ सॉफ्ट और खूबसूरत बने रहेंगें।

हाइड्रेट रहने के लिए पानी पियें

Asheville water rates to rise slightly - The City of Asheville

सर्दियों में अकसर प्यास कम लगने के कारण हम पानी कम पीते हैं। वहीं शरीर में पानी की कमी के चलते होंठों पर डेड स्किन जमा होने लगती है और होंठ फटना शुरु हो जाते हैं। इससे बचने के लिए बेहद जरूरी है कि हर रोज कम से कम 8-10 गिलास पानी पिया जाए। जिससे आपके होंठ ड्राई नहीं होंगे।

ऑफ़बीट

बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन

Published

on

Loading

चंपारण। बिहार का टार्जन आजकल खूब फेमस हो रहा है. बिहार के पश्चिम चंपारण के रहने वाले राजा यादव को लोगों ने बिहार टार्जन कहना शुरू कर दिया है. कारण है उनका लुक और बॉडी. 30 मार्च 2003 को बिहार के बगहा प्रखंड के पाकड़ गांव में जन्मे राज़ा यादव देश को ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाना चाहते हैं.

लिहाजा दिन-रात एकक़र फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ रेसलिंग में जुटे हैं. राज़ा को कुश्ती विरासत में मिली है. दादा जगन्नाथ यादव पहलवान और पिता लालबाबू यादव से प्रेरित होकर राज़ा यादव ने सेना में भर्ती होने की कोशिश की. सफलता नहीं मिली तो अब इलाके के युवाओं के लिए फिटनेस आइकॉन बन गए हैं.

महज 22 साल की उम्र में राजा यादव ‘उसैन बोल्ट’ बन गए. संसाधनों की कमी राजा की राह में रोड़ा बन रहा है. राजा ने एनडीटीवी से कहा कि अगर उन्हें मौका और उचित प्रशिक्षण मिले तो वे पहलवानी में देश का भी प्रतिनिधित्व कर सकते हैं. राजा ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाने के लिए दिन रात मैदान में पसीना बहा रहे हैं. साथ ही अन्य युवाओं को भी पहलवानी के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

’10 साल से मेहनत कर रहा हूं. सरकार ध्यान दे’

राजा यादव ने कहा, “मेरा जो टारगेट है ओलंपिक में 100 मीटर का और मेरी जो काबिलियत है उसे परखा जाए. इसके लिए मैं 10 सालों से मेहनत करते आ रहा हूं तो सरकार को भी ध्यान देना चाहिए. मेरे जैसे सैकड़ों लड़के गांव में पड़े हुए हैं. उन लोगों के लिए भी मांग रहा हूं कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए सुविधा मिले तो मेरी तरह और युवक उभर कर आएंगे.”

Continue Reading

Trending