मुख्य समाचार
फर्स्ट और सेकेंड की तरह थर्ड वेव पर भी पा रहे प्रभावी नियंत्रण : सीएम योगी
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2022/01/up-cm.jpg)
अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि देश-दुनिया मे सदी की सबसे बड़ी महामारी कोरोना के सफल प्रबंधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व नेतृत्व में मिली कामयाबी की सर्वत्र सराहना हो रही है। जीवन के साथ जीविका को बचाने के इस भारतीय प्रबंधन को पूरी दुनिया ने सराहा है। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश ने सफल व प्रभावी कोरोना प्रबंधन में अग्रणी भूमिका निभाई है। महामारी के दौर में हरेक व्यक्ति के जीवन व उसकी जीविका की रक्षा करना हमारी पहली प्राथमिकता है। प्रदेश में कोविड की पहली और दूसरी लहर की भांति तीसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा रहा है।
सीएम योगी शनिवार को अलीगढ़ में पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में कोविड प्रबंधन को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट वाला थर्ड वेव खतरनाक नहीं है लेकिन सावधानी और सतर्कता बहुत आवश्यक है। थर्ड वेव में लक्षण सामान्य वायरल फीवर जैसे हैं और इसमें फेफड़ों पर भी सीधे प्रभाव नहीं पड़ रहा। संक्रमित तीसरे से पांचवें दिन तक नेगेटिव हो जा रहे हैं। जबकि सेकेंड वेव में मरीज के नेगेटिव होने में 15 दिन से 1 माह तक का समय लग जाता था। दूसरी लहर में संक्रमित व्यक्ति के फेफड़ों पर भी अधिक प्रभाव पड़ रहा था।
हॉस्पिटलाइजेशन एक प्रतिशत से भी कम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के अंदर और अलीगढ़ में भी कोरोना की तीसरी लहर मैं जो भी एक्टिव केस हैं उनमें से एक प्रतिशत से भी कम मामलों में हॉस्पिटलाइजेशन की जरूरत पड़ी है। जो संक्रमित अस्पतालों में हैं भही, उनकी स्थिति बहुत गंभीर नहीं है। ज्यादातर वही लोग अस्पताल में हैं, जिनके घरों में सेपरेट आइसोलेशन की सुविधा नहीं है।
कोरोना से बचाव में वैक्सीन की सबसे बड़ी भूमिका
सीएम योगी ने कहा कि कोरोना से बचाव में सबसे बड़ी भूमिका वैक्सीन की है। पहली बार भारत में किसी महामारी पर स्वदेशी वैक्सीन बनाई गई, वह भी एक नहीं दो। इसका श्रेय पीएम मोदी को जाता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कोविड वैक्सीन की 160 करोड़ तथा यूपी में 24.54 करोड़ डोजेज दी जा चुकी हैं। अलीगढ़ में भी 32.77 लाख डोज लग चुकी है। फर्स्ट डोज 96 प्रतिशत तथा सेकेंड डोज 57 प्रतिशत लगाई जा चुकी है। इसके अलावा यहां 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के 2.57 लाख किशोरों का भी टीकाकरण हो गया है। साथ ही 66 प्रतिशत पात्र लोगों को प्री-कॉशन डोज दी गई है। इनकी संख्या 13783 है। मुख्यमंत्री ने वैक्सीन को कोविड के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा सुरक्षा कवच बताते हुए लोगों से अपील की कि जो लोग भी टीकाकरण से वंचित हैं, जल्द से जल्द टीका लगवा लें। जिन्होंने पहली डोज ले रखी है, वह दूसरी डोज ले लें। उन्होंने कहा कि कोरोना से भागने या डरने की नहीं बल्कि सतर्कता और सावधानी की जरूरत है। सीएम ने अपील की कि बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, गम्भीर बीमारी से पीड़ित व कमजोर इम्यूनिटी के लोग अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलें। हर व्यक्ति मास्क लगाए। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर जीवन व जीविका बचाने के सरकार के अभियान में अपना योगदान दें।
हर जान बहुमूल्य, बचाने को प्रतिबद्ध है सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना के थर्ड वेव पर प्रभावी नियंत्रण में सरकार सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हर जान हमारे लिए बहुमूल्य है और सरकार इसे बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीएम ने कहा कि आपदा के दौर में सरकार हर व्यक्ति के साथ पूरी तत्परता तत्परता के साथ खड़ी है। इसी के तहत हर जरूरतमंद को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है।
प्रदेश में 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान समय में प्रदेश में 551 ऑक्सीजन प्लांट क्रियाशील हैं।अलीगढ़ में भी 11 ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं जिनमें से दो इस संयुक्त चिकित्सालय में स्थापित हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के सेकेंड वेव में ऑक्सीजन की क्राइसिस दिख रही थी तब प्रधानमंत्री ने ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भरता का आह्वान किया था। उत्तर प्रदेश ने ऑक्सीजन आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि न सिर्फ ऑक्सीजन बल्कि संक्रमितों के इलाज के लिए प्रदेश में पर्याप्त संख्या में बेड, जांच व वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध है।
पीएम मोदी के प्रति जताया आभार
देश में कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी एक एक व्यक्ति के जीवन व जीविका के लिए समीक्षा करते हैं। विशेषज्ञों के साथ बैठकर रणनीति बनाते हैं और सभी मुख्यमंत्रियों के साथ संवाद कर उसका क्रियान्वयन करते हैं।
निगरानी समितियों की भी तारीफ
कोरोना के खिलाफ सफल लड़ाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निगरानी समितियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं। इन समितियों के द्वारा लक्षण वाले लोगों को मेडिसिन किट उपलब्ध कराना, उनकी जांच कराना, जरूरत के मुताबिक होम आइसोलेशन या अस्पतालों में भर्ती कराने का काम निरंतर चल रहा है।
चुनाव नहीं जनता की परवाह करने वाले मुख्यमंत्री
वर्तमान समय में जब यूपी में सभी राजनीतिक दलों के नेता सत्ता हासिल करने के लिए चुनावी जोड़-घटाने में माथापच्ची कर रहे हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक अलग ही राह पर हैं। चुनाव से अधिक फिक्र उन्हें यूपी की जनता को कोरोना संक्रमण से बचाने की है। यही वजह है कि चुनावी समर में उनकी प्राथमिकता सियासी समीकरणों की बजाय कोविड मैनेजमेंट पर है। सीएम योगी चुनावी दुदुम्भी बजने के बावजूद लगातार जिलों का दौरा कर कोविड अस्पतालों की व्यवस्थाओं को देख रहे हैं, उन्हें और सुदृढ़ करा रहे हैं। यह सिलसिला उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर में तब भी जारी रखा था जब वह खुद भी संक्रमण की चपेट में आ गए थे। शनिवार को जिस अलीगढ़ का उन्होंने दौरा किया, वहां वह दूसरी लहर के दौरान भी कोविड मैनेजमेंट की समीक्षा करने आए थे।
मुख्य समाचार
दिल्ली में भगदड़ में मौतों पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सीएम योगी समेत विपक्ष के कई नेताओं ने जताया दुःख
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/DUKH.png)
नई दिल्ली। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत विपक्ष के भी कई नेताओं ने दुख जताया है। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी देर रात घायलों से मिलने LNJP अस्पताल पहुंची है।
जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ उस समय मची जब महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर मौजूद थीं। इस बीच दो ट्रेन देरी से चल रही थीं। भीड़ बढ़ती गई और इस बीच ही हालात बेकाबू हो गए। स्टेशन में RPF की तैनाती भी कम थी। हादसा प्लेटफार्म 13 और 14 पर हुआ। हादसे पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री मोदी समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है।
PM मोदी ने भगदड़ की घटना पर जताया दुख
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पोस्ट में लिखा,नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्दी ठीक हो जाएं। अधिकारी इस भगदड़ से प्रभावित सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने क्या कहा?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट किया, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में लोगों के हताहत होने की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।
घटना दुःखद और हृदयविदारक- सीएम योगी
हादसे पर सीएम योगी ने भी दुख जताया है । उन्होंने X पोस्ट में लिखा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।
रेलवे ने किया मुआवजे का ऐलान
रेलवे ने भगदड़ में जान गंवाने वाले और घायल हुए लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया है। मृतकों के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख और मामूली रूप से घायल लोगों को एक लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान हुआ।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार3 days ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल
-
नेशनल3 days ago
रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई की अपील खारिज
-
नेशनल2 days ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी दो दिनों की अमेरिका यात्रा पर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल2 days ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश