झारखण्ड
सीएम हेमंत सोरेन को ED ने छठी बार भेजा समन, जमीन घोटाला मामले में की जाएगी पूछताछ
रांची। झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छठी बार मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है। इससे पहले मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए पांच बार समन भेजा है। हालांकि, पांच समन पर पूछताछ के लिए वह उपस्थित नहीं हुए।
ऐसे में कल यानी 12 दिसंबर को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। जमीन घोटाले में मुख्यमंत्री को ईडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है। इस पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को चुनौती देते हुए दावा किया था कि राजनीतिक कारणों से उन्हें परेशान किया जा रहा है।
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटा चुके हैं CM
इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ईडी के समन की वैधानिकता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट से उन्हें निर्देश दिया गया कि आप हाई कोर्ट का रुख करें। ऐसे में फिर सीएम के द्वारा हाईकोर्ट में ईडी के समन को चुनौती दी गई।
झारखण्ड
मंईयां सम्मान योजना : महिलाओं के खाते में जनवरी में आएंगे 5000 रु
रांची। मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत आने वाली महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। जनवरी में इस योजना का लाभ जिन महिलाओं को मिल रहा है उन्हें 2500 रुपए नहीं, 5000 रुपए मिलेंगे। उनके खाते में 2500-2500 रुपए की 2 किस्तें ट्रांसफर की जाएगी। इसके तहत दिसंबर-2024 की राशि 6 जनवरी तथा जनवरी-2025 की 11 जनवरी को जारी की जाएगी।
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत छह जनवरी को राज्य स्तरीय कार्यक्रम नामकोम के खोजाटोली स्थित आर्मी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 56 लाख महिला लाभुकों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। हालांकि, कई लाभुकों के खाते में पहले ही राशि हस्तांतरित कर दी गई है।
मुख्यमंत्री सांकेतिक रूप से पांच लाभुकों को राशि प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में महिलाएं भाग लेंगी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने पहले ही राशि सभी जिलों को जारी कर दी है।छह जनवरी को महिलाओं के खाते में राशि पहुंचने की सूचना उनके मोबाइल पर भेजी जाएगी, जिसके लिए राज्य सरकार ने डेढ़ करोड़ बल्क एसएमएस का पैक खरीदा है।
पहले यह कार्यक्रम 28 दिसंबर को ही आयोजित होनेवाला था, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह के निधन के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। बताते चलें कि इस योजना के तहत मिलनेवाली राशि एक हजार रुपये से बढ़ाकर ढाई हजार रुपये कर दी गई है।
-
खेल-कूद3 days ago
टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
अपने इष्ट गणपति और नागा संन्यासियों को लेकर महाकुम्भ क्षेत्र पहुंचा श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़ा
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
नेशनल2 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
राजनीति3 days ago
शिवराज सिंह ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- आपने किसानों को दिया धोखा
-
नेशनल3 days ago
राजधानी दिल्ली में जल्द ही स्वतंत्रता सेनानी सावरकर के नाम पर नया कॉलेज स्थापित होने की संभावना
-
मनोरंजन2 days ago
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
हिंदू नेता चिन्मय कृष्णदास की जमानत अर्जी को चट्टोग्राम की अदालत ने किया खारिज