झारखण्ड
CM हेमंत सोरेन से दिल्ली में पूछताछ कर रही ED की टीम, रांची आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा
रांची। झारखण्ड राज्य के जमीन घोटाला प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनसे पूछताछ कर रही है। ED के नौवें समन पर हेमंत सोरेन ने बीते गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय के कर्मचारी से अपना जवाब ED कार्यालय को भिजवाया था।
उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि उन्हें ईडी का पत्र मिला है, जिसमें उनसे 27 से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए तिथि व समय बताने के लिए कहा गया है। इस पर मुख्यमंत्री ने ईडी को जवाब दिया है कि वे इस पर विचार कर रहे हैं, बाद में बताएंगे कि उनसे कब व कहां पूछताछ हो सकेगी।
शनिवार शाम दिल्ली रवाना हुए सीएम
इस बीच मुख्यमंत्री शनिवार की शाम अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के इस दौरे को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं। ईडी ने मुख्यमंत्री सोरेन को 10वां समन भेजकर 29 से 31 के बीच पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि इस वजह से सीएम सोरेन दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं।
दिल्ली में सीएम से ईडी की पूछताछ
इस बीच ईडी की टीम सोमवार सुबह दिल्ली में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर पूछताछ करने के लिए पहुंच गई। इसे लेकर रांची में मुख्यमंत्री आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ाई गई है। साथ ही दिल्ली में हेमंत के आवास पर भी पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। राज्य में विधि व्यवस्था को लेकर मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने 10.15 बजे पुलिस महानिदेशक समेत वरीय अधिकारियों की बैठक बुलाई है। बैठक मुख्य सचिव के आवास पर होगी।
झारखण्ड
सीएम हेमंत सोरेन आज सरायकेला के खरसावां गोलीकांड के शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
सरायकेला। सीएम हेमंत सोरेन का आज शहीद दिवस के अवसर पर सरायकेला जिले के खरसावां शहीद स्थल में आगमन और भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। इस दौरान यातायात सुगम बनाए रखने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा कुछ मार्गों पर वाहनों की नो-एंट्री लागू की गई है।
सरायकेला बिरसा चौक से कोरसे मुंडा चौक तक 1 जनवरी की सुबह 5:00 बजे से रात 10:00 बजे तक, आमदा राज खरसावां से कोरसे मुंडा चौक तक, सीनी से +2 हाई स्कूल रोड खरसावां तक, कुचाई से खरसावां कोरसे मुंडा चौक तक और रडगांव से कोरसे मुंडा चौक तक सभी प्रकार के व्यावसायिक (बड़े) वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रात दस बजे के बाद से वाहनों का आवागमन पुनः शुरू हो जाएगा।
यातायात प्रतिबंधों को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश की प्रतिलिपि उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, और अन्य संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है। साथ ही, दैनिक समाचार पत्रों में इस सूचना के प्रकाशन हेतु सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा जारी इस आदेश का उद्देश्य, आयोजन के दौरान जनता की सुरक्षा और यातायात का सुचारू संचालन सुनिश्चित करना है।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
ठंड के मौसम में Seasonal Flu से परेशान हैं तो अपनाएं ये उपाय
-
नेशनल2 days ago
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित बोले- आतिशी और संजय सिंह के खिलाफ करूंगा मानहानि का केस, मांगे 10 करोड़ रु
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
यमन में भारतीय नर्स को मौत की सजा, विदेश मंत्रालय ने जारी किया बयान
-
नेशनल2 days ago
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बयान से पलटा आरोपी, कहा- पुलिस ने धमकी देकर जबरदस्ती अपराध कबूल करवाया
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
-
नेशनल1 day ago
आम आदमी पार्टी बड़े बड़े वादे करती है लेकिन उसे कभी पूरा नहीं करती : बीजेपी
-
राजनीति2 days ago
दिल्ली में पुजारियों के लिए आप सरकार ने किया नया दावा, महीने 18 हजार रुपये देने की घोषणा
-
प्रादेशिक2 days ago
बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन के बीच सुर्खियों में आईं आईपीएस स्वीटी सहरावत, जानें कौन हैं ये