Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

दिल्ली: कोचिंग सेंटर में लगी आग, रस्सी के सहारे छात्रों ने बचाई जान; देखें वीडियो   

Published

on

Fire broke out in the coaching center in Delhi

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक इमारत में आग लग गई। इस इमारत में कोचिंग चलती है और जब आग लगी तो छात्र-छात्राएं यहां मौजूद थे। यह लोग किसी तरह से रस्सी के सहारे से नीचे उतरे।

आग लगते ही घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई जिसके बाद 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। जानकारी के बत्रा सिनेमा के पास स्थित ज्ञाना बिल्डिंग में कोचिंग सेंटर चल रहा था और आज दोपहर करीब 12.27 बजे यहां आग लग गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार बिजली के मीटर में आग लगने से हादसा हुआ है।

यहां देखें वीडियो

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है। जिसमें एक के बाद एक छात्र रस्सी से नीचे बाहर की तरफ लटके हुए हैं और नीचे की तरफ एक के बाद एक उतर रहे हैं। कोचिंग सेंटर के चार छात्र घायल बताए जा रहे हैं।

अब भी फंसे हैं कई युवा

बताया जा रहा है कि इमारत में अभी भी कई युवा फंसे हुए हैं। आसपास के लोगों की मदद से युवाओं को इमारत की खिड़कियों से बाहर निकाला जा रहा है। मौके पर कैट्स एंबुलेंस, दमकल विभाग की गाड़ियां और लोकल पुलिस का अमला मौजूद है। बताया जा रहा है कि मीटर में शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लगी है।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल

Published

on

Loading

जम्मू। जम्‍मू कश्‍मीर के बंदीपोरा में सेना का एक वाहन खाई में गिर जाने से चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हो गए। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसके पायीन के पास बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया।

पिछले एक 20 दिनों के अंदर यह तीसरा मामला है, जब सेना का वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है।

Continue Reading

Trending