अन्य राज्य
मुंबई: सोसायटी में आया बकरा, हुआ भयंकर बवाल; 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मुंबई। ‘कोई मेरे पति का गला पकड़ रहा था तो कोई कुछ कर रहा था। ढाई हजार लोगों की भीड़ थी। मेरा चार साल का बच्चा इतना डर गया कि उसकी पॉटी छूट गई। वह कांप रहा था। उनके फेस्टिवल पर रात में 11 बजे तक डीजे बजाते था, हमने कभी आपत्ति नहीं की।
हम जिनके घरों में गणपति, नवरात्र और दिवाली में मिठाई लेकर जाते थे, वे लोग भी उस भीड़ का हिस्सा थे। हमें बहुत दुख हुआ। वे लोग हमारी मॉब लिचिंग कर सकते थे।’ यह बात कहना है यासमीन खान का, जिनके फ्लैट में बकरा लाने को लेकर ठाणे के मीरा भायंदर की हाइराइज बिल्डिंग में बवाल हुआ।
मोहसिन खान ने कहा कि एक शख्स ने मेरे साथ आकर बहस की। मैंने उससे पूछा कि तुम कौन हो। वह मुझे पहले कभी सोसायटी में भी नहीं दिखा। मैंने उससे कहा कि मुझे नियम दिखा दो की मैं बकरी नहीं ला सकता था।
‘हो सकती थी मॉब लिंचिंग’
दंपति ने आरोप लगाया कि उनकी मॉब लिचिंग हो सकती थी। ढाई हजार लोग थे। उन्होंने कहा कि अगर बकरियों को हाउसिंग कॉलोनी के अंदर लाना कानून के खिलाफ था, तो उन्हें हमारे खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज करनी चाहिए थी। हमारे खिलाफ विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई भीड़ ने हमारे साथ मारपीट की। छेड़छाड़ की और मानसिक रूप से परेशान किया।
‘जानबूझकर वीडियो किया गया वायरल’
यासमीन ने कहा कि हम तीन साल से यहां रहते हैं। हमने कहा था कि हम बकरे की कुर्बानी बूचड़खाने में जाकर देंगे लेकिन हमारी कोई नहीं सुन रहा था। हम अपने फ्लैट में बकरा लाए थे, हम अपने घर के ओनर हैं। हमने किसी की संवेदनाएं आहत नहीं कीं।
हम दोपहर में जब बकरा लाए थे तब कोई बाहर नहीं था। किसी ने भी हमें बकरा लाते हुए नहीं देखा। जानबूझकर हमारा सीसीटीवी फुटेज का वीडियो निकालकर वायरल किया गया। इस मुद्दे को जबरन सांप्रदायिक बनाने का प्रयास किया गया।
‘खूब पढ़िए हनुमान चालीसा, हमें समस्या नहीं’
आप हनुमान चालीसा पढ़िए, खूब जय श्रीराम बोलिए। आप भजन गाइए, हमें कोई प्रॉब्लम है लेकिन हमें कुछ रिस्पेक्ट चाहिए। जब हम आपको परेशान नहीं करते तो आप हमें क्यों टॉर्चर कर रहे हैं। हमारे परिवार को परेशान करने की प्लानिंग की गई। मामले को सांप्रदायिक रंग देना का प्रयास किया गया।
क्या है पूरा मामला
मुंबई के मीरा भाइयंदर सोसायटी में मंगलवार देर रात हंगामा हुआ। बकरीद से पहले मुंबई का एक परिवार कुर्बानी के लिए दो बकरियां घर लेकर आया था। लिफ्ट से बकरियों को फ्लैट ले जाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और सोसायटी में भीड़ जमा होने लगी। देखते ही देखते मुद्दा गरमाया और खूब बवाल हुआ। मारपीट की खबरें हैं।
हिंदू संगठन भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे। जय श्री राम के नारे लगे और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ काबू करने के लिए बल का प्रयोग करना पड़ा। पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अन्य राज्य
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संगम में लगाई पावन डुबकी
महाकुम्भनगर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार सुबह महाकुम्भ में त्रिवेणी संगम में स्नान कर पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार देर रात महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सेक्टर 7 स्थित राजस्थान पवेलियन पहुंचे। सुबह बोट से त्रिवेणी संगम का अवलोकन किया। उन्होंने त्रिवेणी संगम घाट पर पावन डुबकी लगाने के बाद मां गंगे की पूजा अर्चना, भगवान महादेव का दूध एवं गंगा जल से अभिषेक भी किया। मुख्यमंत्री ने मां गंगे की आरती की और बड़े हनुमान जी के दर्शन भी किए। उन्होंने महाकुम्भ के महाआयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और उन्हें इस आयोजन के कुशल संचालन के लिए बधाई दी।
इससे पहले, मुख्यमंत्री शर्मा का शनिवार देर रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के मंत्री नंद गोपाल नंदी ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ में बने राजस्थान मंडप का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजस्थान के विभिन्न जनपदों से आए श्रद्धालुओं से भी भेंट की।
-
लाइफ स्टाइल23 hours ago
स्वस्थ रखने का अच्छा व आसान उपाय है टहलना, कई बीमारियों से करेगा बचाव
-
प्रादेशिक2 days ago
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने सैफ को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को दी 11 हजार रु की आर्थिक सहायता
-
ऑफ़बीट3 days ago
कौन है महाकुंभ की मोनालिसा ? जो सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण आज, मुकेश और नीता अंबानी भी होंगे शामिल
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
अमेरिका में भारतीय छात्र की गोली मारकर हत्या, सदमे में परिवार
-
नेशनल2 days ago
कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-हत्या मामला: संजय राय को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
-
नेशनल1 day ago
केजरीवाल की हालत खराब, उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है: बीजेपी
-
नेशनल24 hours ago
बीजेपी अगर सत्ता में आई तो ये झुग्गी वालों और गरीब तबके के लोगों को राक्षसों की तरह निगल जाएगी: केजरीवाल