Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

ज्ञानवापी मामला: चार जुलाई तक टली सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने रखे अपने तथ्य

Published

on

Loading

वाराणसी। वाराणसी की जिला अदालत फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रही ज्ञानवापी मामले की सुनवाई मुस्लिम पक्ष को सुनने के बाद अब चार जुलाई तक टल गई है।

फोटो और वीडियो के बारे में अदालत दिशा निर्देश तय करेगी और उसके बाद दोनों पक्षों को सर्वे की रिपोर्ट दे दी जाएगी। माना जा रहा है कि आज शाम ही इस पर फैसला हो सकता है।

अदालत के अनुसार इस पर आई आपत्तियों को देखते हुए फिलहाल इस पर आदेश आएगा। जून में गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए सुनवाई जुलाई तक टली है। चार जुलाई को भी विपक्ष अपनी बहस जारी रखेगा। आज केवल 13 से 39 पैरा तक ही बहस हो सकी है।

इससे पहले वाराणसी में दो अदालतों में सुनवाई पूरी हो गई है। जिला जज और सिविल जज की फास्ट ट्रैक कोर्ट में दो अलग-अलग मुकदमों में पक्षकार ने अपना पक्ष रखा। वहीं कोर्ट आज पक्षकारों को सर्वे फुटेज सौंप सकती है।

मुस्लिमों का प्रवेश रोकने पर भी सुनवाई आठ जुलाई तक टली

ज्ञानवापी में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश रोकने और हिन्दुओं का पूजा का अधिकार देने के मामले में दायर याचिका पर भी सुनवाई टल गई है। अब इस याचिका पर भी सुनवाई गर्मी की छुट्टियों के बाद 8 जुलाई को होगी।

किरण सिंह बिसेन की याचिका पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में पहले सोमवार की सुबह सुनवाई हुई। अदालत ने पहले शाम 4 बजे तक के लिए मामले को टाल दिया। चार बजे अदालत फिर बैठी और आठ जुलाई तक सुनवाई टाल दी गई।

नेशनल

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल

Published

on

Loading

जम्मू। जम्‍मू कश्‍मीर के बंदीपोरा में सेना का एक वाहन खाई में गिर जाने से चार जवान शहीद हो गए जबकि तीन घायल हो गए। घायल जवानों को श्रीनगर रेफर किया गया है। अधिकारी ने बताया कि एसके पायीन के पास बांदीपोरा-श्रीनगर रोड पर सेना का एक वाहन फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

घायलों को तुरंत बांदीपोरा के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चार जवानों को मृत घोषित कर दिया गया। गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए श्रीनगर ले जाया गया।

पिछले एक 20 दिनों के अंदर यह तीसरा मामला है, जब सेना का वाहन दुर्घटना का शिकार हुआ है।

Continue Reading

Trending