Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

इमरान और बुशरा बीबी की शादी गैर इस्‍लामिक, 7 साल की सजा; पाकिस्‍तानी कोर्ट का बड़ा फैसला

Published

on

Imran Khan and his wife Bushra sentenced to 14 years in jail and fined Rs 78 crore

Loading

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को 14 साल जेल की सजा के बाद निजी जीवन में भी बड़ा झटका लगा है। एक पाकिस्‍तानी अदालत ने इमरान खान और पूर्व प्रथम महिला बुशरा बीबी की शादी को गैर इस्‍लामिक करार दिया है। पाकिस्‍तान में 4 दिन बाद चुनाव होने वाले हैं और स्‍थानीय अदालत के यह फैसला पीटीआई नेता के लिए बड़ी मुसीबत‍ लेकर आया है।

इससे पहले इमरान खान ने बिना नाम लिए आरोप लगाया था कि आर्मी चीफ ने उन्‍हें ऑफर दिया है कि मैं 3 साल के लिए राजनीति से दूर चला जाऊं तो उनकी यह शादी बच सकती है। इमरान खान ने ऐसा करने से इंकार कर दिया था। वहीं सुनवाई के दौरान बुशरा बीबी के पूर्व पति से उनकी काफी बहस तक हो गई थी।

पाकिस्‍तान की एक अदालत ने अपने फैसले में कहा कि इमरान खान ने बुशरा बीबी से इद्दत के समय शादी की थी जो गैर इस्‍लामिक है। इमरान खान और बुशरा बीबी को 7 साल जेल की सजा सुनाई गई है। इससे पहले दो अन्‍य मामलों तोशाखाना और साइफर में भी इमरान खान को कुल 24 साल जेल की सजा हो चुकी है।

बुशरा बीबी को भी अदालत ने तोशाखाना मामले में जेल की सजा सुनाई है। इमरान खान के घर बनीगाला को ही जेल बना दिया गया है और वहीं पर ही बुशरा बीबी अपनी सजा काट रही हैं। इमरान खान और बुशरा बीबी पर गैर इस्‍लामिक शादी करने के लिए 50-50 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है।

बुशरा के पति ने इमरान पर लगाए कई आरोप

इद्दत एक 130 दिन का वेटिंग पीरियड होता है। यह दो शादियों के बीच अंतर का समय होता है। इसके बाद ही मुस्लिम महिला दूसरी शादी कर पाती है। कोर्ट के मुताबिक इमरान ने बुशरा से शादी के दौरान इसका उल्‍लंघन किया।

इससे पहले बुशरा के पूर्व पति ने इमरान खान और बुशरा के बीच शादी से पहले अवैध संबंधों का आरोप लगाया था। बुशरा बीबी के पूर्व पति ख्‍वार मानेका ने आरोप लगाया कि इमरान खान ने उनका घर तोड़ दिया और उनके बच्‍चे अवसाद में चले गए हैं। इमरान खान ने सभी आरोपों को खारिज किया है।

इस बीच जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ने “प्रशासन द्वारा उत्पन्न दुर्भाग्यपूर्ण सुरक्षा स्थिति” और सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं का हवाला देते हुए आठ फरवरी के आम चुनाव से पहले अपने महत्वपूर्ण आंतरिक चुनाव कराने के अपने फैसले को शुक्रवार को टाल दिया।

देश के आम चुनाव में बमुश्किल एक हफ्ते का समय बचा है। 71 वर्षीय खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी ने पांच फरवरी को पार्टी का संगठनात्मक चुनाव कराने की बृहस्पतिवार को घोषणा की थी।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष गौहर खान ने पूर्व प्रधानमंत्री के निर्देश पर संगठनात्मक चुनाव को स्थगित करने की घोषणा की और कहा कि संगठनात्मक चुनाव अगले सप्ताह के आम चुनाव से ध्यान भटका सकते हैं।

डॉन अखबार की खबर के मुताबिक, शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में पार्टी ने कहा कि उसका आंतरिक चुनाव अब आम चुनाव के बाद होगा। इसमें कहा गया कि “प्रशासन द्वारा उत्पन्न की गई दुर्भाग्यपूर्ण सुरक्षा स्थिति” और सदस्यों द्वारा उठाई गई चिंताओं के कारण पार्टी का आंतरिक चुनाव पुनर्निर्धारित किया गया है।

अन्तर्राष्ट्रीय

चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल

Published

on

Loading

हेबेई। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई की बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का काला गुबार छा गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ, जहां आग आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। चीनी मीडिया में यह जानकारी दी गई है।

चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं।

सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग

कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी। इस बाजार को 2011 में खुलो गया था। इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं बेची जाती हैं।

Continue Reading

Trending