Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ब्रांड को पहुंच रहा नुकसान

Published

on

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ब्रांड को पहुंच रहा नुकसान

Loading

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत ब्रांड को पहुंच रहा नुकसान

नई दिल्ली| बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के लिए यह साल अभी तक बहुत विवादास्पद रहा है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतकर एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी कंगना कई विवादों की वजह से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रही हैं। इन विवादों की वजह से कंगना ब्रांड को नुकसान पहुंचा है। राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने, ऋतिक रोशन के साथ कथित विवाद, पासपोर्ट पर उम्र विवाद जैेसे कई कारणों से सोशल मीडिया पर कंगना ब्रांड नकारात्मक होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनके पक्ष-विपक्ष में खेमें बंट चुके हैं। इन विवादों से कंगना ब्रांड के खिलाफ ट्विटर पर नकारात्मक हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं।

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बाद कंगना द्वारा दिए गए एक साक्षात्कार के बाद ट्विटर पर लोगों का रुझान उनके लिए नकारात्मक होता चला गया। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ ‘हैशटैग कैरेक्टरलैस कंगना’, ‘हैशटैग फेक फेमिनिज्म’ जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

हाल के दिनों में कंगना के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्रेंड हैशटैग में ‘हैशटैग ओपन लैटर टू कंगना’, ‘हैशटैग ऋतिक कंगना मस्ट वॉच वीडियो’ ट्रेंड हुए है। 17 मई को ‘हैशटैग फेक फेमिनिस्ट कंगना’ दो दिन तक ट्रेंड करता रहा। वहीं, 19 मई को ‘हैशटैग क्वीन ऑफ लाइज’ ट्रेंड होता रहा। कंगना के पासपोर्ट पर उनकी उम्र और उनकी वास्तविक उम्र में अंतर की वजह से उपजे विवाद से भी 21 मई 23 मई तक सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ नकारात्मक माहौल बना।

डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी कैप्सियम टेक्नोलॉजीज के चिराग राठौड़ ने आईएएनएस को बताया, “डिजिटल माध्यमों के जरिए नामचीन सितारों के विवादों पर अधिक सक्रिय रूप से प्रतिक्रिया देखने को मिलती है। पिछले दो सप्ताह से डिजिटल माध्यमों पर कंगना के खिलाफ लोगों का रुझान काफी नकारात्मक रहा है। पिछले दस दिनों में कंगना के खिलाफ तीन नकारात्मक हैशटैग ट्रेंड करते दिखाई दिए, जिसमें ओपन लैटर्स, ब्लॉग्स और मेमे शामिल हैं।”

मनोरंजन

बिग बॉस 18 में 2 लोगों ने ली वाइल्ड कार्ड एंट्री, दर्शक देखकर हुए खुश

Published

on

Loading

मुंबई। बिग बॉस 18 में बीते रोज वीकेंड का वार धमाकेदार रहा। दीपावली के उत्सव के साथ घर के कंटेस्टेंट्स ने जमकर धूम मचाई। साथ ही इस वीकेंड पर बिग बॉस 18 में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई हैं। सलमान खान ने कशिश कपूर और दिग्विजय राठी की शो में वाइल्ज कार्ड एंट्री कराई है।

एंट्री लेते की लड़ाई

दरअसल, बिग बॉस के नए प्रोमो में वाइल्ड कार्ड एंट्री घर वालों से बात करते हुए नजर आते हैं। इस बीच ईशा और कशिश आपस में भिड़ जाती हैं। कशिश को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ईशा पीठ पीछे बात करती हैं। बात आगे बढ़ती है और कशिश ईशा को असुरक्षित कहती हैं। दोनों की बहस और खराब होते चली जाती है। यहां तक की कशिश ईशा को कह देती हैं, “आप में ऐसा है ही क्या जो तुमसे जलूं?” इस बात पर ईशा खड़ी होती हैं और कहती हैं ऊपर से नीचे तक सबकुछ है। जिस पर कशिश टिप्पणी करती हैं, “अंधों में काना राजा।”

Continue Reading

Trending