प्रादेशिक
शर्मनाक: 5 हजार में छीन ली आजादी, नाबालिग को जंजीर से बांध करा रहा था मजदूरी
![labour was tying the minor with chain in patna](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2023/06/labour-was-tying-the-minor-with-chain-in-patna.jpg)
फुलवारीशरीफ (पटना)। बिहार की राजधानी पटना से मानवता को शर्मसार करनेवाला मामला सामने आया है। राजधानी के परसा बाजार थाना के साईंचक में एक मिठाई दुकानदार 15 साल के किशोर को जंजीर से बांधकर मजदूरी करवा रहा था।
कुछ लोगों ने बच्चों को जंजीर से बांधकर काम कराने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद ‘बचपन बचाओ’ दल की टीम ने साईंचक मिठाई दुकान पर छापा मारा और मासूम को मुक्त कराया। बचपन बचाओ की टीम ने परसा बाजार थाना में दुकानदार के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव मउआर ने बताया कि ‘बचपन बचाओ’ दल के देव वल्लभ मिश्रा ने आकर जानकारी दी कि साईंचक एक मिठाई दुकान पर नाबालिग बच्चे को बांध कर जबरन मजदूरी कराया जा रहा है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी दिखाया।
वीडियो के आधार पर पुलिस की एक टीम ‘बचपन बचाओ’ के अधिकारी को लेकर दुकान पर पहुंची और बच्चे को मुक्त कराया। इसके बाद पुलिस ने दुकानदार अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर थाना ले आई।
दुकानदार बोला-स्मैक का सेवन करता है बच्चा
पूछताछ के क्रम में दुकानदार ने बताया कि बच्चा समस्तीपुर का रहने वाला है और पांच हजार रुपये पर हमारे दुकान में काम करता है। वह स्मैक का सेवन करता है। इसलिए हमने एक दिन इससे जंजीर से बांध दिया था।
दुकानदार पर केस दर्ज
बचपन बचाओ के अधिकारी ने दुकानदार के खिलाफ लिखित शिकायत थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, वायरल वीडियो की सत्यता की दैनिक जागरण पुष्टि नहीं करता है।
प्रादेशिक
महाराष्ट्र के नागपुर में एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका, दो लोगों की मौत
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/16_02_2025-nagpur_blast_23885402.jpg)
नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रविवार को एक जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके से आस-पास का इलाका दहल गया। बताया जा रहा है कि विस्फोटक निर्माण यूनिट में ये विस्फोट हुआ था। वहीं फैक्ट्री में हुए इस धमाके की वजह से दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में जानकारी दी।
घटना की जांच जारी
अधिकारी ने बताया कि विस्फोट जिला मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर, काटोल तहसील के कोतवलबडी में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड में दोपहर 1:30 बजे हुआ। उन्होंने कहा, ‘‘दो लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।’’ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के कारण आसपास की झाड़ियों में मामूली आग लग गई, जिसे बुझा दिया गया है।
नागपुर ग्रामीण के SP हर्ष पोद्दार ने घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा, “एशियन फायरवर्क्स फैक्ट्री है, यहां पर पटाखे बनाए जाते हैं। यहां करीब डेढ़ बजे एक ब्लास्ट हुआ, जिसमें विस्फोट के बाद 2 लोगों की मौत हो गई और तीन मामूली रूप से घायल हो गए। विस्फोट के पीछे का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, इसके लिए फोरेंसिक जांच की जाएगी। आग बुझा दी गई है।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार3 days ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल
-
नेशनल2 days ago
रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई की अपील खारिज
-
नेशनल1 day ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी दो दिनों की अमेरिका यात्रा पर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश