Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

आध्यात्म

इस अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं कई शुभ संयोग, 5 राशियों को होगा काफी लाभ   

Published

on

Akshaya Tritiya 2023

Loading

नई दिल्ली। कल 22 अप्रैल कि अक्षय तृतीया का शुभ अवसर है। मेष राशि में बने विशेष योग और एक साथ बन रहे कई शुभ संयोग के चलते इस बार की अक्षय तृतीया और भी खास मानी जा रही है। राशि चक्र की 5 राशियों को इन शुभ योग से बहुत लाभ होने जा रहा है। इनकी कमाई अचानक से बढ़ सकती है और नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है।

आइए जानते हैं कौन सी हैं ये भाग्यशाली राशियां-

मेष राशि

मेष राशि वालों की कुंडली में जो शुभ योग बने हैं उनकी वजह से अक्षय तृतीया का त्‍योहार इनके लिए बेहद शुभ होने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको बड़ा लाभ होने की उम्‍मीद है वहीं नौकरी के संबंध में नए ऑफर भी मिल सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर स्‍वर्ण आभूषणों की खरीद करना आपके लिए शुभ होगा। जरूरतमंद लोगों को इस शुभ अवसर पर खाने की चीजें दान करें। उनसे मिलने वाला आशीर्वाद आपको प्र‍गति के पथ पर आगे बढ़ाएगा।

वृष राशि

वृष राशि वालों के लिए अक्षय तृतीया पर सुख समृद्धि के योग बन रहे हैं। आपके जीवन में भौतिक सुखों के साथ मान सम्‍मान बढ़ने वाला है। आपको प्रफेशनल लाइफ में भी सीनियर्स की तरफ से हर प्रकार का सहयोग प्राप्‍त होगा।

अगर आप अपने खर्चें में कुछ कटौती करते हैं तो भविष्‍य के लिए कुछ पैसे बचाने में सफल होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में इस वक्‍त सुधार होगा और आपके लिए आने वाले समय में धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

कर्क राशि

अक्षय तृतीया पर मेष राशि में बना पंचग्रही योग कर्क राशि वालों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद रहेगा। आप जो भी कार्य इस वक्‍त करने के बारे में सोच रहे हैं उन्‍हें निसंकोच होकर आरंभ कर सकते हैं। सफलता आपकी राह में है।

इस अक्षय तृतीया पर आपके लिए सोने और चांदी के आभूषण खरीदना शुभ होगा और ये आपकी समृद्धि में इजाफा करने वाला होगा। अक्षय तृतीया पर बने शुभ योग से आने वाले समय में कोई बड़ी सफलता आपके हाथ लग सकती है।

सिंह राशि

सिंह राशि के लोगों के लिए इस बार की अक्षय तृतीया बहुत ही खास मानी जा रही है। आर्थिक रूप से आप समृद्ध होंगे और मां लक्ष्‍मी भी आप पर मेहरबान रहेंगी। आपकी आर्थिक स्थिति में अचानक से बदलाव होगा और आपका अच्‍छा वक्‍त शुरू हो जाएगा।

आपकी मुलाकात किसी पुराने अजीज मित्र से हो सकती है और परिवार के साथ भी आपका वक्‍त बहुत ही शानदार बीतने वाला है। आपके लिए धन लाभ के विशेष योग बन रहे हैं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए इस बार अक्षय तृतीया पर बन रहे शुभ योग आने वाले वक्‍त में बहुत खास लाभ देने वाले हो सकते हैं। आपको नौकरी के संबंध में कुछ नए और बेहतरीन अवसर मिल सकते हैं और करियर फिर से पटरी पर आने की उम्‍मीद है।

कार्यक्षेत्र में आपकी तरक्‍की होगी और आपके काम को देखकर आपको कुछ नई जिम्‍मेदारियां सौंपी जा सकती हैं। अक्षय तृतीया पर सुख समृद्धि प्राप्‍त करने के लिए जौ का दान करें।

डिसक्लेमर: उपरोक्त जानकारी की पूर्ण सत्य व सटीक होने का हमारा दावा नहीं है। कृपया संबंधित विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।  

Continue Reading

आध्यात्म

ऐतिहासिक महाकुंभ में ऐसा पहली बार हुआ, अखाड़े ने बनाया श्रील प्रभुपाद को विश्व गुरु

Published

on

Loading

लखनऊ/प्रयागराज। इस्कॉन और विश्वव्यापी हरे कृष्णा आंदोलन के संस्थापक एवं आचार्य श्री कृष्ण कृपामूर्ति ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद को इस ऐतिहासिक महाकुंभ के पावन अवसर पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पहली बार ‘विश्व गुरु’ की उपाधि से सम्मानित किया। विश्व गुरु पट्टाभिषेक कार्यक्रम निरंजनी अखाड़ा के परिसर में नित्यानंद त्रयोदशी के पवन तिथि के अवसर में सम्पन्न हुआ। यह उपाधि श्रील प्रभुपाद को दुनिया भर में लाखों-करोड़ों अनुयायियों को सनातन धर्म से जोड़ने एवं इस्कॉन के प्रति देश-विदेश में उमड़ी श्रद्धा को देखते हुए दी गई।

निरंजनी पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज, श्रीमहंत रवींद्र पूरी जी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, आचार्य महामंडलेश्वर अवधूत अरुण गिरी जी श्री आवाहन अखाड़ा पीठाधीश, अखाड़ों के महामण्डलेश्वरगण, सचिव गण, श्रीमहंतगण एवं हजारों भक्तों की उपस्थिति में हुआ। हरे कृष्ण मूवमेंट और इस्कॉन बंगलौर के अध्यक्ष श्री मधु पंडित दास जी और वृन्दावन चंद्रोदय मंदिर के अध्यक्ष चंचलापति दास जी के पावन सानिध्य में स्वामी प्रभुपाद को यह सम्मान प्रदान किया गया। धन्यवाद प्रस्ताव भरतर्षभ दास ने की।
अखाड़ा परिषद ने इस अवसर पर कहा कि “हम सभी अत्यंत हर्ष एवं प्रसन्नता की अनुभूति कर रहे हैं कि परमपूज्य पाद श्रील प्रभुपाद जी को ‘विश्व गुरु’ की उपाधि दी गई। उनका योगदान सनातन धर्म के प्रसार में अद्वितीय है, और उनकी शिक्षाओं से लाखों लोगों का जीवन बदल चुका है।”

इस पावन अवसर पर श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी जी महाराज ने कहा कि पावन त्रिवेणी के संगम तट पर चल रहे विशाल, भव्य स्वच्छ और दिव्य महाकुंभ के पावन पर्व पर हमें आज उस महापुरुष के सानिध्य में बैठने का अवसर मिला। “यह उपाधि 1968 के कुछ दिनों बाद ही मिल जाना चाहिए था, लेकिन आज इस त्रिवेणी के पावन तट पर हम सभ को इस शुभ कार्य करने का श्रेय मिलना था।”

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी जी महाराज ने कहा कि श्रील प्रभुपाद महाराज जी के लिए यह विश्व गुरु की यह पदवी, सूर्य को दीया दिखाने के बराबर है। श्रील प्रभुपाद महाराज ने श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीमद्भागवतम पर शानदार कार्य किया। आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनंत श्री विभूषित अवधूत बाबा अरुण गिरी जी महाराज ने कहा कि लोग मुझे अवधूत कहते हैं लेकिन मैं स्वामी श्रील प्रभुपाद महाराज जी को अद्भुत कहता हूं। इस पावन अवसर पर स्वामी प्रभुपाद के अनुयायी दो-दो वृक्ष लगाने का संकल्प लें, तभी राधा रानी की प्राप्ति होगी।

वैश्विक हरे कृष्ण आंदोलन के चेयरमैन और संरक्षक, अक्षय पात्र फाउंडेशन के संस्थापक और चेयरमैन, वृंदावन चंद्रोदय मंदिर के चेयरमैन और इस्कॉन बैंगलोर के अध्यक्ष श्री मधु पंडित दास ने इस्कॉन और हरे कृष्ण आंदोलन के सभी अनुयायी की ओर से आचार्य श्रील प्रभुपाद को विश्व गुरु से अलंकृत कर सम्मानित करने का निश्चय करने के लिए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रति अपनी कृज्ञता व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी का मुझपर विशेष प्रेम है, तभी यह सब संभव हो रहा है। उन्होंने श्रील प्रभुपाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रील प्रभुपाद ने संपूर्ण विश्व में सनातन धर्म को प्रसार कर ने के लिये बहुत सारे तपस्या की है।

श्रील प्रभुपाद एक छोटा परिचय

त्रिदंडी संन्यासी और गोस्वामी श्री श्रीमद ए. सी. भक्तिवेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद ब्रह्म-मध्व -गौड़ीय वैष्णव परम्परा के 32वें आचार्य हैं, जिन्होंने 70 वर्ष की आयु में श्री चैतन्य महाप्रभु और वृंदावन के 6 गोस्वामी की शिक्षाओं और हरि नाम संकीर्तन की महिमा को सफलतापूर्वक दुनिया भर में फैलाया और हजारों लोगों ने अपने जीवन को बदलकर सनातन धर्म के दर्शन और संस्कृति को अपनाया। श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीमद्भागवतम पर उनके लेखन को दुनिया भर में 80 से अधिक भाषाओं में लाखों लोगों में वितरित किया गया है, और आज भी दुनिया भर में लाखों लोगों को सनातन धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहा है। दुनिया भर में सनातन धर्म के प्रसार में उनका योगदान अद्वितीय है।

Continue Reading

Trending