Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

करियर

NPS Trust ने इन पदों पर भर्ती हेतु जारी किया विज्ञापन, ऐसे करें आवेदन

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली न्यास (NPS Trust) ने ग्रेड ए में मैनजेर और ग्रेड बी में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। एनपीएस ट्रस्ट द्वारा 30 अगस्त 2022 को जारी भर्ती विज्ञापन के मुताबिक मीडिया मार्केटिंग एण्ड सब्सक्राइबर एजुकेशन, राजभाषा, इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च, आइटी और लीगल विभागों में ग्रेड ए असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती की जानी है।

इसी प्रकार, मीडिया मार्केटिंग एण्ड सब्सक्राइबर एजुकेशन और इन्वेस्टमेंट एण्ड रिसर्च में ग्रेड बी मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार एनपीएस ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट npstrust.org.in पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव किए गए लिंक से भर्ती विज्ञापन डाउनलोड कर सकते हैं और ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जा सकते हैं।

उम्मीदवारों को आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन करते समय उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

एससी, एसटी, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क नहीं भरना है। आवेदन की प्रक्रिया 30 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 20 सितंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। निर्धारित तारीख तक आवेदन सबमिट करने के बाद यदि इसमें कोई त्रुटि रह जाती है या जरूर संशोधन करना चाहते हैं तो इसके लिए भी आखिरी तारीख 20 सितंबर ही है।

Continue Reading

करियर

CBSE 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, 42 लाख छात्र होंगे शामिल

Published

on

Loading

लखनऊ। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज 15 फरवरी से शुरू हो गई हैं. यह परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी. परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी. आज 10वीं बोर्ड का अंग्रेजी विषय का पेपर है. जबकि 12वीं बोर्ड का पहला पेपर इंटरप्रेन्योरशिप का है. इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए देशभर में 42 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है

सीबीएसई को उम्मीद है कि इस साल भारत और विदेशों के 8,000 स्कूलों से लगभग 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक गाइडलाइन जारी की है, जिसमें ड्रेस कोड और परीक्षा हॉल में क्या ले जा सकते हैं, क्या नहीं, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. साथ ही ये भी बताया गया है कि अगर परीक्षा में मोबाइल आदि के साथ पकड़े गए तो क्या होगा.

छात्रों के लिए जरूरी निर्देश

प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्नपत्रों और आंसर बुकलेट पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें.
रेगुलर छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ स्कूल का पहचान पत्र भी लाना होगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना होगा.
परीक्षा हॉल के अंदर छात्र पारदर्शी थैली, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसा आदि ले जा सकते हैं.
रेगुलर छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म पहनना होगा, जबकि प्राइवेट छात्र हल्के कपड़े पहन सकते हैं.

परीक्षा हॉल में क्या नहीं ले जा सकते?

स्टेशनरी आइटम जैसे किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा दिए जाएंगे), इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है. हालांकि डिस्कैलकुलिया वाले छात्रों को परीक्षा केंद्र द्वारा दिए गए कैलकुलेटर का उपयोग करने की अनुमति है.
इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि भी परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं है.
वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच आदि भी ले जाने की अनुमति नहीं है.
जब तक छात्र डायबिटीज मरीज न हो, उसे कोई भी खाद्य सामग्री (खुली या पैक की हुई) परीक्षा हॉल में लाने की अनुमति नहीं है.

Continue Reading

Trending