मनोरंजन
एसएस राजामौली ने खरीदा ‘सालार’ का पहला टिकट, तगड़ी है फिल्म की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
![Salaar Advance Booking](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2023/12/Salaar-Part-1-Cease-Fire.jpg)
नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार प्रभास अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। आज से पांच दिन बाद फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। कुछ राज्यों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही इस फिल्म के अभी तक के एडवांस बुकिंग के आंकड़े ठीकठाक हैं। वहीं, एडवांस बुकिंग ओपन होते ही पहली टिकट भी बिक गई है।
राजामौली ने खरीदा ने ‘सालार’ का पहला टिकट
‘सालार’ का डायरेक्शन ‘केजीएफ’ फेम प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। कई बार डेट चेंज होने के बाद आखिरकार ये मूवी 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है। कुछ राज्यों में ओपन हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग की पहली टिकट बिक चुकी है। इसे किसी और ने नहीं, बल्कि ‘बाहुबली’ से प्रभास का स्टारडम बढ़ाने वाले फेमस डायरेक्टर एसएस राजामौली ने खरीदा है।
प्रोडक्शन कंपनी होमेबल फिल्म्स की तरफ से फोटो शेयर की गई है, जिसमें राजामौली, प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा बाकी कास्ट के साथ टिकट लिए नजर आ रहे हैं। उन्होंने सुबह 7 बजे की टिकट बुक की है।
इन राज्यों में शुरू हुई एडवांस बुकिंग
‘सालार’ की एडवांस बुकिंग कर्नाटक, केरल और बेंगलुरु में शुरू हुई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट में अभी तक के आंकड़ों की जानकारी दी गई है। सालार के 22,117 टिकट्स बिक चुके हैं। इससे फिल्म की टोटल कमाई 49.35 लाख हो गई है। यहां जानें किस भाषा में कितनी टिकटें बिक गईं।
भाषा बिकी टिकट्स ग्रॉस कलेक्शन
तेलुगू 17022 41,56,160
मलयालम 4680 7,13,758
तमिल 415 65,085
टोटल 22117 49,35,003 (49.35 लाख)
‘सालार’ की स्टारकास्ट
‘सालार पार्ट 1 सीजफायर’ में प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, श्रेया रेड्डी, जगपति बाबू जैसे नामी कलाकरों का अभिनय देखने को मिलेगा।
प्रादेशिक
मशहूर युट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला, वीडियो शेयर कर बताई पूरी आपबीती
![](https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/channels4_profile.jpg)
नई दिल्ली। मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और पॉपुलर यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी पर जानलेवा हमला हुआ है। ये दावा खुद लक्ष्य चौधरी ने किया है। लक्ष्य चौधरी ने हाल ही में एक वीडियो में दावा किया कि कथित तौर पर कार सवार लोगों ने उनका पीछा कर मर्डर की कोशिश की है। लक्ष्य चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने पूरी घटना की जानकारी दी। आइए जानते हैं कि लक्ष्य चौधरी ने क्या कहा?
अपने इंस्टाग्राम पर लक्ष्य ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें यूट्यूबर ने दावा करते हुए कहा कि रसिया से ही हमारी फ्लाइट डिटेल ट्रैक की जा रही थी और बाय स्टोरी हमे ट्रैक किया जा रहा था। आज 16 फरवरी को जैसे ही सुबह 4:30 बजे हमारी फ्लाइट नई दिल्ली टरमिनल टू पर फ्लाइट लैंड हुई, तो मेरा दोस्त स्कोर्पियो एन से हमे पिक करने आया और फिर गाड़ी चलाने के लिए मैंने ले ली।
इसके आगे लक्ष्य ने कहा कि हमे दिल्ली एयरपोर्ट के रास्ते पर ही तीन कार, जिसमें अमन बैंसला, हर्ष विकल जिनपर मैंने एक लास्ट वीडियो बनाई थी यूट्यूब पर और उनके साथ सात-आठ लड़के और भी थे। लक्ष्य ने आगे कहा कि मैं इन लोगों को गुंड़े कहूंगा क्योंकि इनके हाथ में हॉकी, डंडे, असला, कट्टे-वट्टे सब थे। इन लोगों ने हमारी कार पर हमला किया और वो पूरी तरह से हत्या का प्रयास था। अगर हम लोग वहां से सही टाइम पर ना निकलते, तो ये लोग हमे वही मार देते।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
साइलेंट किलर है हाई कोलेस्ट्रॉल की बीमारी, इन लक्षणों से होती है पहचान
-
मुख्य समाचार3 days ago
वैलेंटाइन्स डे पर अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए दें ये खास गिफ्ट्स
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
यूपी सरकार महाकुंभ में धर्मगुरुओं संग करेगी जलवायु परिवर्तन पर मंथन, मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल
-
नेशनल2 days ago
रणवीर अल्लाहबादिया को सुप्रीम कोर्ट से झटका, जल्द सुनवाई की अपील खारिज
-
नेशनल1 day ago
महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाएंगे राहुल-प्रियंका, कांग्रेस के इस नेता ने की पुष्टि
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पीएम मोदी दो दिनों की अमेरिका यात्रा पर, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल1 day ago
अरविंद केजरीवाल की बढ़ेंगी मुश्किलें, ‘शीशमहल’ मामले में सीवीसी ने दिए जांच के आदेश