Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

बिजनेस

सोने-चांदी की कीमत में आई गिरावट, 50 हजार के नीचे आया सोने का भाव

Published

on

Gold Silver Rates

Loading

नई दिल्ली। दीपावली पर्व की शुरूआत हो चुकी है। दीपावली में बहुत से लोग सोना-चांदी खरीदते हैं, तो ऐसे लोगों के लिए अच्छी खबर है। सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Rates) में आज शुक्रवार को गिरावट आई है। सोने का भाव 50,000 के नीचे आ गया है।

यह भी पढ़ें

दिवाली से पहले इन तीन स्टॉक्स ने किया मालामाल, दिया छप्परफाड़ रिटर्न

पीएम मोदी का दिवाली गिफ्ट, 75 हजार युवाओं को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

एमसीएक्स के मुताबिक, शुक्रवार को 10 ग्राम सोने की कीमत 0.48 प्रतिशत गिरकर 49,903 पर आ गई है। इसके साथ चांदी की कीमत में भी बड़ी गिरावट देखी जा रही है और आज एक किलो चांदी की कीमत 0.84 प्रतिशत गिरकर 56,175 रुपये पर पहुंच गई है।

डॉलर के कारण घटी सोने-चांदी की कीमत 

जानकारों का कहना है कि सोने-चांदी की कीमत में अभी और गिरावट देखने को मिल सकती है। माना जा रहा है कि डॉलर की कीमत बढ़ने के साथ सोने की कीमत और नीचे आ सकती है। मौजूदा समय में डॉलर की मजबूती बताने वाला डॉलर इंडेक्स करीब 22 सालों के उच्चतम स्तर 113 के आसपास चल रहा है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा प्रकाशित दरों के अनुसार, गुरुवार को 10 ग्राम सोने के दाम 50,230 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। बता दें, इस साल 10 ग्राम सोने की कीमत अपने उच्चतम स्तर से करीब 4,000 रुपये कम हो गई है।

दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत अन्य शहरों में आज की सोने की कीमत

दिल्ली में 24 कैरेट शुद्ध 10 ग्राम सोने की कीमत 50,600 रुपये है।

कोलकाता में 24 कैरेट शुद्ध 10 ग्राम सोना 50,450 रुपये के भाव पर बिक रहा है।

मुंबई में 24 कैरेट शुद्ध 10 ग्राम सोना 50,450 रुपये में मिल रहा है।

लखनऊ में 24 कैरेट शुद्ध 10 ग्राम सोना 50,600 रुपये में बिक रहा है।

हैदराबाद में 24 कैरेट शुद्ध 10 ग्राम सोना 50,450 रुपये में मिल रहा है।

पटना में 24 कैरेट शुद्ध 10 ग्राम सोने का भाव 50,480 रुपये है।

Today Gold Silver Rates, Gold Silver Rates, Gold Silver Rates news, Gold Silver Rates latest news,

Continue Reading

बिजनेस

जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के साथ हुआ मर्जर

Published

on

Loading

मुंबई। वायकॉम18 का जियो सिनेमा और स्टार इंडिया का डिज्नी+हॉटस्टार आज से जियोहॉटस्टार बन चुका है। वायकॉम18 और स्टार इंडिया के सफल मर्जर के बाद 14 फरवरी, 2025 से दोनों कंपनियों का नया जॉइंट वेंचर लाइव हो गया है। कंपनी के एक बयान के अनुसार, करीब 3 लाख घंटे के एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स की लाइव स्ट्रीमिंग और 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ जियोहॉटस्टार अलग-अलग ऑडिएंस की जरूरतों के हिसाब से शानदार मेंबरशिप प्लान्स लेकर आया है। जियोहॉटस्टार के मेंबरशिप प्लान्स की शुरुआती कीमत 149 रुपये है।

बयान में कहा गया है कि जियो सिनेमा और डिज्नी+हॉटस्टार के मौजूदा ग्राहक आसानी से अपने मौजूदा प्लान (सब्सक्रिप्शन) को जियोहॉटस्टार में एक्टिव कर पाएंगे। इसके साथ ही इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और बीसीसीआई, आईसीसी और राज्य संघों के कार्यक्रमों के साथ अन्य क्रिक्रेट प्रतियोगिताएं, प्रीमियर लीग, विंबलडन समेत अन्य खेल आयोजन प्रो कबड्डी और इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) जैसी घरेलू प्रतियोगिताओं का भी प्रसारण किया जाएगा। जियोहॉटस्टार के सीईओ (खेल) संजोग गुप्ता ने कहा, ”भारत में खेल सिर्फ खेल मात्र नहीं है, ये जुनून, अभिमान और साझा अनुभव है जो करोड़ों लोगों को एकजुट करता है। जियोहॉटस्टार फैंस के लिए इनकी लाइव स्ट्रीमिंग के साथ क्रांति ला रहा है, जिसमें बेस्ट टेक्नोलॉजी, रीच और इनोवेशन का संयोजन किया गया है।

जियो हॉटस्टार 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन भारतीयों के लिए तैयार किए गए व्यापक और विविध कंटेंट स्लेट के साथ मनोरंजन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में पसंद किए जाने वाले टीवी प्रोग्राम, रियलिटी एंटरटेनमेंट से लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्मों, एनीमे और अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर तक, जियो हॉटस्टार दर्शकों के लिए नए कंटेंट पेश करेगा।

Continue Reading

Trending