Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

MP में टैक्स फ्री हुई द केरला स्टोरी, सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी जानकारी

Published

on

The Kerala Story became tax free in MP

Loading

भोपाल। भाजपा शासित राज्य मध्य प्रदेश में फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है। पार्टी के नेता पिछले कुछ दिनों से इसकी मांग भी कर रहे थे।

सीएम शिवराज ने किया एलान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा, “‘द केरल स्टोरी’ एक ऐसी फिल्म है, जिसने आतंकवाद के भयावह सच को उजागर किया है। मध्य प्रदेश में फिल्मों को कर मुक्त करने का निर्णय लिया गया है।”

बता दें कि ट्रेलर रिलीज के साथ ही द केरल स्टोरी विवादों में घिर गई थी। फिल्म तीन लड़कियों की काहनी है कि कैसे उनका ब्रेन वॉश करके उन्हें हिंदू से कन्वर्ट करके मुस्लिम बनाया गया। इसके कंटेंट के कारण कुछ लोग फिल्म को प्रोपेगेंडा के तरह बता रहे हैं।

पहले दिन की अच्छी कमाई

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, द केरल स्टोरी ने पहले दिन अच्छी कमाई की है। ओपनिंग डे पर फिल्म ने 7.5 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर दिया है। इसके साथ ही द केरल स्टोरी इस साल की 5वीं सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है।

नेताओं ने की थी अपील

इससे पहले भाजपा राज्य मंत्री राहुल कोठारी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को केरल स्टोरी को कर मुक्त करने के लिए पत्र लिखा था। राहुल कोठारी के पत्र के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण मप्र ने बेटियों के मामले में एक अलग मुकाम हासिल किया है, जिससे प्रदेश लव जिहाद के मामलों से भी सुरक्षित है।

उत्तर प्रदेश

झांसी-ललितपुर हाईवे पर कुत्ते के पिल्ले को बचाने के चक्कर में बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

Published

on

Loading

झांसी-ललितपुर। आज शाम झांसी-ललितपुर हाईवे पर कुत्ते के पिल्ले को बचाने के चक्कर में एक सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। तीनों लोग कार में सवार होकर ललितपुर से सगाई में शामिल होकर अपने घर झांसी की ओर आ रहे थे तभी हाईवे पर बबीना के पास सामने अचानक कुत्ते के आ जाने पर कार चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियन्त्रित हो गयी और सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुस गयी। टक्कर इतनी तेज थी की कार ट्रक में घुसने के बाद चकनाचूर हो गयी और उसमें बैठे तीनों लोगों की कार में ही फंसकर मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।

मृतकों में से एक युवक करण विश्वकर्मा की खुद की सगाई थी और वह सगाई के कार्यक्रम के बाद अपने दोस्तों के साथ घर वापस जा रहा था, तभी यह दर्दनाक घटना हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को बाहर निकाला और सभी मृतकों के शव को कार से निकालकर झांसी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया।

पुलिस ने दी जानकारी

इस पूरी घटना पर सीओ सदर ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र में एक बड़ी दुर्घटना हुई है जिसमें थाना चिरगांव क्षेत्र के रहने वाले तीनों लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि तीनों मृतक युवक ललितपुर से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जिसमें करण विश्वकर्मा की स्वयं सगाई थी और सभी वापस अपने गांव जा रहे थे। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें देखा जा रहा है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी और रोड पर एक छोटा पिल्ला आ गया था, जिसको बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

Continue Reading

Trending