Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में वोटिंग के दिन भी हिंसा जारी, मतदान केंद्र पर गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत

Published

on

Pakistan Election 2024

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुकी है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) शुरू हो चुकी है और यह शाम 5 बजे (स्थानीय समय) तक जारी रहेगी।

पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्रालय ने आम चुनावों के दौरान पाकिस्तान में समग्र स्थिति पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। बता दें कि पिछला चुनाव जुलाई 2018 में हुआ था जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बहुमत सीटें हासिल की थीं और केंद्र में इमरान खान के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।

266 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आज हो रहे चुनाव में 17,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। देश के मतदाता पाकिस्तान नेशनल असेंबली के लिए 266 उम्मीदवारों को आज चुनेंगे, जो बाद में बहुमत से अगले प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे।

वोटिंग के बीच गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान के टैंक क्षेत्र में मतदान केंद्र पर गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत। एआरवाई न्यूज ने इसकी जानकारी दी है।

इमरान खान ने डाक मतपत्र के जरिए किया मतदान

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान ने गुरुवार को अदियाला जेल से डाक मतपत्र के जरिए आम चुनाव के लिए अपना वोट डाला।

बॉर्डर हुए सील

पाकिस्तान ने आम चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी अफगानिस्तान और ईरान के साथ अपनी सीमाओं को बंद करने की घोषणा की है। विदेश कार्यालय (एफओ) की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इस फैसले को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया के दौरान स्थिरता बनाए रखना है।

राष्ट्रमंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मतदान पर जताया संतोष

राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षक समूह (COG) और विदेशी पर्यवेक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार सुबह इस्लामाबाद में विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और चुनाव संबंधी मामलों की जांच की। पर्यवेक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने व्यवस्थाओं और चल रही मतदान प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।

अन्तर्राष्ट्रीय

बम धमाके से दहला पाकिस्तान, सात की मौत, कई घायल

Published

on

Loading

बलूचिस्तान। आतंक को पनाह देने वाला देश पाकिस्तान खुद ही लगातार आतंकी घटनाओं की मार झेल रहा है। अब पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र से एक और आतंकी घटना की जानकारी सामने आई है। यहां कोयला खनिकों को ले जा रहा एक वाहन बम की चपेट में आ गया। इस बम धमाके में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और करीब 7 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।

क्या है पूरा मामला?

अधिकारियों के मुताबिक, पाकिस्तान में बम धमाके की ये घटना अशांत क्षेत्र बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले के शाहराग इलाके में हुई है। शुक्रवार को कोयला खनिकों को ले जा रहा वाहन बम की चपेट में आ गया। आतंकी घटना के पीड़ित लोग एक मिनी ट्रक सवार थे। अधिकारियों ने बताया है कि बम धमाके में घायल लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बलूचिस्तान प्रांत में बम धमाके और इसमें 9 लोगों की मौत की घटना के बाद पाकिस्तान कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस आतंकी घटना को लेकर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने भी जानकारी दी है कि उनके द्वारा इस घटना से जुड़े अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।

बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रैंड ने बम धमाके में लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। शाहिद रैंड ने बताया कि अब तक किसी भी समूह ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, अतीत में ऐसे आतंकी हमलों के लिए प्रतिबंधित संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी को जिम्मेदार ठहराया गया है।

Continue Reading

Trending