Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

हो सकता है विराट आईपीएल भी न खेलें, सुनील गावस्कर का बड़ा बयान

Published

on

Loading

मुंबई। पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने आईपीएल 2024 में कोहली के खेलने पर संदेह जताया है और कहा है कि शायद वह आईपीएल में ना खेलें। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में एक्शन से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं लिया, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ वक्त बिताना चाहते हैं। बीसीसीआई ने उनके फैसले का सम्मान करते हुए उन्हें ब्रेक दिया।

खबरों की मानें, तो कोहली आईपीएल 2024 से मैदान पर वापसी करने वाले हैं। मगर अब सुनील गावस्कर ने चौंकाने वाला बयान दिया है, जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। असल में, जब सुनील गावस्कर से पूछा गया कि कोहली लंबे समय तक बाहर रहने के बाद क्या आईपीएल में रन बनाने के लिए बेताब होंगे, इस पूर्व भारतीय कप्तान ने मुस्कुराते हुए मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘क्या वह खेलेंगे … वह कुछ कारण से नहीं खेल रहे हैं। शायद हो सकता है कि आईपीएल में भी नहीं खेलें।

भारतीय टीम के स्टार विराट कोहली ने परिवार को प्राथमिकता देते हुए बीसीसीआई से ब्रेक लेने की बात कही और बोर्ड ने भी उन्हें इसकी परमिशन दे दी। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के घर बेटे ने जन्म लिया है। 15 फरवरी को अनुष्का शर्मा ने बेटे को जन्म दिया और ये खुशखबरी अनुष्का और विराट दोनों ने ही खुद पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के साथ शेयर की।

Continue Reading

खेल-कूद

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से, 8 टीमों को मिल गया अपना कप्तान

Published

on

Loading

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो सकती है, जिसको लेकर अब सभी 10 फ्रेंचाइजियों के पास अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के लिए लगभग एक महीने का समय बचा है। इसी कड़ी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 13 फरवरी को आगामी सीजन के लिए अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया जिसमें उन्होंने रजत पाटीदार को जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं कुछ टीमों ने पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले प्लेयर्स की जिम्मेदारी को बरकरार रखने का फैसला किया है। ऐसे में अब तक 8 टीमों के कप्तानों के नाम जहां आईपीएल 2025 सीजन के लिए फाइनल हो चुके हैं तो वहीं 2 टीमों को अभी भी अपने नए कप्तान के नाम का ऐलान करना है।

आईपीएल 2025 के लिए अब तक जिन 8 टीमों के कप्तानों के नामों का फैसला हो चुका है उसमें मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम शामिल है। वहीं अब सभी फैंस को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान के नाम का ऐलान का इंतजार है।

आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर की टीम ने श्रेयस अय्यर को रिटेन करने का फैसला नहीं किया था, जिनकी कप्तानी में उन्होंने पिछले ही सीजन खिताब जीता था। वहीं मेगा ऑक्शन में अय्यर पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा बन गए ऐसे में अब केकेआर को आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई कप्तान का ऐलान करना होगा। केकेआर टीम की कप्तानी की रेस में 2 खिलाड़ी इस समय आगे चल रहे हैं, जिसमें वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है।

आईपीएल 2025 के लिए अब तक सामने आए टीमों के कप्तान के नाम

मुंबई इंडियंस – हार्दिक पांड्या

चेन्नई सुपर किंग्स – रुतुराज गायकवाड़

राजस्थान रॉयल्स – संजू सैमसन

गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल

सनराइजर्स हैदराबाद – पैट कमिंस

पंजाब किंग्स – श्रेयस अय्यर

लखनऊ सुपर जाएंट्स – ऋषभ पंत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु – रजत पाटीदार

 

 

 

 

 

Continue Reading

Trending