Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

झारखण्ड

ताजिकिस्तान में दाने-दाने को मोहताज हैं झारखण्ड के मजदूर, लगाई मदद की गुहार

Published

on

Workers of Jharkhand in Tajikistan

Loading

गिरिडीह। झारखण्ड के गिरिडीह, बोकारो, हजारीबाग और धनबाद जिले के रहने वाले 36 प्रवासी मजदूरों ने ताजिकिस्तान से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से वतन वापसी की गुहार लगाई है। मजदूरों ने मदद के लिए भारत सरकार और झारखंड सरकार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा है।

सरकार से कहा गया है कि जिस कंपनी में ये मजदूर काम कर रहे थे, उसने चार महीने से वेतन नहीं दिया है। पैसे के अभाव में मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं।

पहले भी आया था ऐसा ही मामला

यह कोई पहला मौका नहीं है जब दलालों के चक्कर में पड़कर गरीब तबके के लोग विदेशों में फंसे जाते हैं। इससे पहले ताजिकिस्तान में ही 44 मजदूरों के फंसने का मामला सामने आया था। मौजूदा मामले में सभी मजदूर पिछले चार महीने पहले बिष्णुगढ के पंचम महतो के माध्यम से ट्रांसमिशन लाइन के लिए काम करने ताजिकिस्तान गए थे। चार महीने से वेतन नहीं मिला है। इस कारण वे खाने के लिए दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं।

श्रमिकों की मदद के लिए की अपील

प्रवासी मजदूरों के हित में काम करने वाले सिकंदर अली ने केंद्र और राज्य सरकार से मजदूरों की मदद करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, वहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं। ऐसे हालात में मजदूर बड़ी मुश्किल से अपने वतन लौट पाते हैं। सरकार को मजदूरों का पलायन रोकने के लिए रोजगार की व्यवस्था करने की जरूरत है।

Continue Reading

झारखण्ड

मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय, भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है : हेमंत सोरेन

Published

on

Loading

बिस्वा बांग्ला कन्वेंशन सेंटर, न्यू टाउन कोलकाता, पश्चिम बंगाल में बुधवार से दो दिवसीय बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण की शुरुआत हुई. जिसके उद्घाटन समारोह में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल हुए. सीएम के साथ विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश से आए गणमान्यों की उपस्थिति में डेलीगेट्स, उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया. मंच पर देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के अलावा जानी-मानी हस्तियां मौजूद थीं.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि एक मजबूत और विकसित राष्ट्र के निर्माण के लिए राज्यों के बीच बेहतर संबंध, समन्वय, भागीदारी होना अत्यंत जरूरी है. इस कड़ी में राज्यों में आयोजित होने वाले ग्लोबल बिजनेस जैसे समिट की काफी निर्णायक भूमिका होती है. इससे एक राज्य का अन्य राज्यों तथा देशों से बेहतर व्यापारिक रिश्ता बनता है. निवेश और नई टेक्नोलॉजी से विकास की नई संभावनाएं बनती हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिट में मुझे देश -विदेश से आये मेहमानों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है. इससे यह जानने- समझने का अवसर मिलेगा कि निवेशकों के सहयोग से झारखंड के समग्र विकास की दिशा में कैसे आगे बढ़ सकते हैं. मैं इसी आशा और उम्मीद से बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट – 2025 में आए उद्यमियों और निवेशकों को झारखंड आमंत्रित करता हूं. आप निवेश करें, ताकि विकास के मामले में झारखंड राज्य भी तेजी से आगे बढ़े.

 

Continue Reading

Trending