Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

दीजिए 20 मिनट और आपकी कार हो जाएगी पहले जैसी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)| स्पीड कार वॉश की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए लिव इंडिया ग्रुप दिसम्बर 2018 तक एक एन्ड्रॉयड ऐप शुरू करने जा रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि यह 2020 तक इस कारोबार को उतना ही सफल बना देगा जितना कि बैंकों के लिए एटीएम होता है। कंपनी का टैगलाइन है दीजिए 20 मिनट और आपकी कार हो जाएगी पहले जैसी। स्पीड कार वॉश ने बीते 8 साल में कार वॉश कारोबार की दुनिया ही बदल दी है। इसने वॉशिंग से लेकर सैनिटाइजिंग तक और अब कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर तक को पहले जैसा बना देने की क्षमता इजाद की है। यही खासियत कार ओनर के बीच स्पीड कार वॉश की बढ़ती लोकप्रियता का प्रमुख कारण है।

देशभर में इसके 70 से ज्यादा आउटलेट चला रहे कि लिव इंडिया ग्रुप के जनरल मैनेजर और इंडस्ट्री एक्सपर्ट गुलशन उपनेजा ने कहा कि इस क्षेत्र में उन्होंने इंडस्ट्री मानको का स्तर ऊंचा उठाया है। इसके लिए प्रमाणित बायो डिग्रेडेबल प्रोडक्ट का प्रयोग शुरू किया है। उनका दावा है कि इससे जल का संरक्षण होता है। उन्हें विश्वास है कि लिव इंडिया ग्रुप की ओर से की गई इस इको फ्रेंडली पहल को देर-सबेर देश जरूर स्वीकार करेगा।

उपनेजा ने कहा कि स्पीड कार वॉश से करीब 6 करोड़ लीटर पानी की बचत होगी। इससे 100 उद्यमी जुड़े हैं और 1000 लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मांग बढ़ने की वजह से अब कंपनी ने घर-घर जाकर कार सर्विस उपलब्ध कराने की पहल शुरू की है। यह सेवा डोर स्टेप के नाम से लोकप्रिय हो रही है। डोरस्टेप सेगमेंट में कार केयर सर्विस अब ग्राहकों को उनके घरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

स्पीड कार वॉश के संस्थापक जसमीत सिंह कहते हैं, “सफलता संयोग और किस्मत के रूप में नहीं आती। यह आपकी क्षमता से जुड़ी होती है और इस बात से भी कि आप इस क्षमता का किस तरह इस्तेमाल करते हैं। जैसे ही आप ये जान जाते हैं कि आपके कारोबार को सफल बनाने के लिए क्या करना है, तो स्पीड कार वॉश की शानदार टीम आपकी मदद के लिए तैयार खड़ी मिलती है।”

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending