Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

खेल-कूद

प्लाटिनी का यूईएफए अध्यक्ष बनना तय

Published

on

Loading

वियना| माइकल प्लाटिनी का लगातार तीसरी बार यूरोपियन फुटबाल की नियामक संस्था यूईएफए का अध्यक्ष बनना तय हो गया है। अध्यक्ष पद के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव में प्लाटिनी एक मात्र उम्मीदवार हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार 1984 के यूरोपियन चैम्पियशिप में फ्रांस फुटबाल टीम का नेतृत्व करने वाले 59 वर्षीय प्लाटिनी को सबसे पहले 2007 में यूईएफए का अध्यक्ष चुना गया था। इसके बाद 2011 के चुनाव में भी वह दोबारा अध्यक्ष पद हासिल करने में कामयाब रहे।

प्लाटिनी पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे मई में फीफा अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष सेप ब्लाटर को चुनौती नहीं देंगे।

वह हालांकि अन्य तीन उम्मीदवरों फीफा के उपाध्यक्ष जॉर्डन के प्रिंस अली बिन अल हुसैन, नीदरलैंड्स फुटबाल महासंघ के अध्यक्ष माइकल वान प्राग और पुर्तगाल के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी लुइस फिगो को अपना समर्थन जरूर जाहिर चुके हैं।

 

खेल-कूद

भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा तो बदलेगा वेन्यू, दुबई में हो सकता है खिताबी मुकाबला

Published

on

Loading

नई दिल्ली। साल 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम इंडिया की वजह से पाकिस्तान का भारी नुकसान हो सकता है। बता दें कि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है और भारतीय टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पहुंचेगी या नहीं, यह अब तक कन्फर्म नहीं है।

पीसीबी इस बार एशिया कप की तरह टूर्नामेंट को दो देशों में कराने को बिल्कुल भी तैयार नहीं है। पड़ोसी मुल्क का कहना है कि अगर रोहित की पलटन अगले साल होने वाले इस मेगा इवेंट में हिस्सा लेने नहीं पहुंचती है, तो यह टूर्नामेंट भारत के बगैर ही खेला जाएगा। पीसीबी ने आईसीसी से भी बीसीसीआई को मनाने की गुजारिश की है।

भारत और पाकिस्तान के बीच पीछले कई समय से रिश्ते अच्छे नहीं हैं, जिसके चलते भारतीय टीम इस देश का दौरा नहीं करती है। इसी के चलते दोनों टीमों के बीच कोई सीरीज भी नहीं खेली जाती है। भारत और पाकिस्तान के बीच सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट और एशिया कप के दौरान ही मैच खेले जाते हैं। टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा सकता है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैंच लाहौर में खेला जाना है, लेकिन टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो फाइनल मैच भी पाकिस्तान के बाहर होगा, इसकी पूरी संभावना है कि ये मैच दुबई में कराया जा सकता है।

Continue Reading

Trending