Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

यमुना एक्सप्रेस वे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, 5 की मौत

Published

on

car accident

Loading

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में गुरुवार को सुबह एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मथुरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मांट के नोहझिल एरिया में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह आगरा से दिल्ली की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मरने वालों में दो पुरुष, दो महिलाएं व एक बच्चा शामिल है। बताया जाता है कि सभी दिल्ली के शाहदरा के रहने वाले थे।

Continue Reading

उत्तर प्रदेश

शराब पीने और मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिस वालों की नहीं लगेगी कुंभ में ड्यूटी

Published

on

Loading

प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में शराब पीने वाले और मांसाहार का सेवन करने वाले पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। डीजीपी मुख्यालय ने सभी कमिश्नरेट और रेंज से प्रयागराज भेजे जाने वाले पुलिस बल के संबंध में इसका विशेष ध्यान देने को कहा है। साथ ही कहा है कि, उनकी सत्यनिष्ठा, छवि, आम शोहरत और चाल-चलन अच्छा होना चाहिए। इसके अलावा पुलिसकर्मियों की आयु सीमा को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना संजय सिंघल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक, महाकुंभ भेजे जाने वाले आरक्षियों की उम्र सामान्यत: 40 वर्ष होनी चाहिए। इसी तरह मुख्य आरक्षी 50 वर्ष से अधिक और उपनिरीक्षक एवं निरीक्षक 55 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए। ऐसे किसी भी पुलिसकर्मी को महाकुंभ में ड्यूटी के लिए नहीं भेजा जाएगा, जो प्रयागराज का मूल निवासी है।

साथ ही, वह शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ, चैतन्य और व्यवहार कुशल होना चाहिए। उन्होंने पहले चरण में पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए 10 अक्तूबर, दूसरे चरण के लिए 10 नवंबर और तीसरे चरण के लिए 10 दिसंबर तक नाम भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा लिपिक संवर्ग और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की भी तैनाती के लिए नाम भेजने को कहा है।

Continue Reading

Trending