Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

IANS News

टीसीएल ने भारत में लांच किया गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉइड क्यूएलईडी टीवी

Published

on

Loading

नई दिल्ली, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)| चीनी कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कम्पनी-टीसीएल इलेक्ट्रॉनिक्स ने सोमवार को भारत में पहला गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉइड क्यूएलडी टीवी 65एक्स4 लांच किया। टीसीएल के भारत में व्यापक पोर्टफोलियो का नवीनतम सितारा गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉइड एन क्यूएलईडीए हार्मन कार्डन स्पीकर्स से सुसज्जित होगा। इसके साथ-साथ इसमें कई अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। इसकी कीमत 1,49,990 रुपये है।

कम्पनी ने लांच के मौके पर कहा कि अमेजन पर स्पेशल फेस्टिवल ऑफर के तहत यह 1,09, 909 रुपये में उपलब्ध होगा।

लांच के अवसर पर टीसीएल इंडिया के कंट्री मैनेजर माइक चेन ने कहा, “शुरूआत से ही हमारा लक्ष्य जनता को नवीनतम मनोरंजन टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराना रहा है। भारत के पहले गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉइड क्यूएलडी टीवी 65एक्स4 का लांच भी इसी को ध्यान में रखते हुए नियोजित किया गया है। इस प्रोडक्ट के माध्यम से हम भारत के बढ़ते युवा उपभोक्ता वर्ग के डोमेस्टिक एंटरटेनमेंट अनुभव को बढ़ाने और सबसे किफायती दरों पर अत्याधुनिक तकनीक प्रदान करने को लेकर आश्वस्त हैं।”

भारतभर में पार्टनर रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराने से पहले टीसीएल अमेजॉन पर 25 अक्टूबर को 65एक्स4 लांच करेगा। टीसीएल अपने एस6500 सीरीज के तहत एआई टीवी की पूरी श्रंखला के लांच के साथ अपने अत्याधुनिक एंड्रॉइड टीवी पोर्टफोलियो को और भी मजबूत करेगा, जो एआई सहायता के साथ गूगल सर्टिफाइड एंड्रॉइड 8 ओरियो से लैस है।

 

Continue Reading

IANS News

टेनिस : दुबई चैम्पियनशिप में सितसिपास ने मोनफिल्स को हराया

Published

on

Loading

 दुबई, 1 मार्च (आईएएनएस)| ग्रीस के युवा टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास ने शुक्रवार को दुबई ड्यूटी फ्री चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में मात देकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।

  वर्ल्ड नंबर-11 सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-23 मोनफिल्स को कड़े मुकाबले में 4-6, 7-6 (7-4), 7-6 (7-4) से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

यह इन दोनों के बीच दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों सोफिया में एक-दूसरे के सामने हुए थे, जहां फ्रांस के खिलाड़ी ने सीधे सेटों में सितसिपास को हराया था। इस बार ग्रीस के खिलाड़ी ने दो घंटे 59 मिनट तक चले मुकाबले को जीत कर मोनफिल्स से हिसाब बराबर कर लिया।

फाइनल में सितसिपास का सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। सितसिपास ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन में फेडरर को मात दी थी।

Continue Reading

Trending