Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 10,112 मामले, सक्रिय केसों की संख्या 67,806 के पार

Published

on

corona cases rising in india kerala three deaths

Loading

नई दिल्ली। देश में शनिवार को कोरोना के 12,193 नए केस मिले थे। जबकि पिछले 24 घंटों में 10,112 नए मामले दर्ज किए गए है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 67,806 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को 1,515 कोरोना के केस मिले। वहीं, दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 26 फीसदी के पार पहुंच गया है। कोरोना संक्रमण के लिहाज से ये दर काफी चिंताजनक है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में शनिवार को 850 नए कोरोनोवायरस मामले और चार मौतें दर्ज की गईं। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार राज्य का कोविड -19 टैली बढ़कर 81,61,349 हो गया और मरने वालों की संख्या 1,48,502 हो गई।

केंद्र द्वारा शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र सहित आठ राज्यों को कड़ी निगरानी रखने और संक्रमण के किसी भी उभरते प्रसार को नियंत्रित करने के लिए चिंता के किसी भी क्षेत्र में पूर्वव्यापी कार्रवाई करने के लिए कहा गया था। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, हरियाणा और दिल्ली को लिखे पत्र में उनसे किसी भी स्तर पर ढिलाई के खिलाफ सतर्क रहने का आग्रह किया है

Continue Reading

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल

Published

on

Loading

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया। कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 9 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं जबकि 8 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक, नक्सिलियों ने जाल बिछा रखा था, जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।

आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।

Continue Reading

Trending