Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मप्र में 27 और तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित

Published

on

Loading

भोपाल| मध्य प्रदेश सरकार ने सात जिलों की 27 और तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है, जिसके बाद राज्य में अब सूखाग्रस्त तहसीलों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है। राजस्व विभाग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर सात जिलों की 27 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया।

इस आदेश के मुताबिक सतना जिले के रघुराज नगर, मझगवां, बिरसिंहपुर, रामपुर बघेलान, कोटर, नागौद, अमरपाटन, रामनगर, उचेहरा और मैहर तहसील, झाबुआ जिले के झाबुआ, रानापुर, मेघनगर और थांदला तहसील, मुरैना जिले के पोरसा, अम्बाह, मुरैना, जौरा, कैलारस और सबलगढ़ तहसील, शिवपुरी जिले की शिवपुरी और करेरा तहसील, डिण्डोरी जिले की डिण्डोरी, बजाग और शहपुरा तहसील, सीधी जिले की बहरी और मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ तहसील को सूखा प्रभावित घोषित किया गया।

इन नए सूखा प्रभावित तहसीलों को मिलाकर प्रदेश में कुल 23 जिलों की 141 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित की जा चुकी हैं। इसके पहले 114 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया था, जिसमें 23 सितंबर को पांच जिलों की 32 तहसील और नौ अक्टूबर को 11 जिलों की 82 तहसीलें सूखाग्रस्त घोषित की गई थी|

 

उत्तर प्रदेश

हरदोई में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम-ऑटो की टक्कर में 10 की मौत

Published

on

Loading

हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। यहां के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र में कटरा बिल्हौर-हाईवे पर डीसीएम और ऑटो की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

हादसे की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और उनके परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण ऑटो और डीसीएम की तेज रफ्तार बताई जा रही है। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी ने कहा कि मृतकों के परिवारों को जल्द ही उचित सहायता प्रदान की जाएगी और हादसे की विस्तृत जांच की जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने हरदोई में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए हैं।

Continue Reading

Trending