Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

वीडियो

बीएचयू में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर चल रहे विरोध

Published

on

Loading

बीएचयू में छात्रा के साथ हुई छेड़छाड़ को लेकर चल रहे विरोध ने उस समय उग्र रूप ले लिया जब प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं को सुरक्षाकर्मियों ने बल प्रयोग करके उनको khadeda। परिसर शनिवार की आधी रात में रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। बीएचयू के छात्रों और सुरक्षाबलों के बीच गोरिल्ला युद्ध जैसे हालात हो गए थे। वीसी लॉज के सामने छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज के बाद उग्र हुए आंदोलन में पुलिस को छात्रों पर काबू पाने के लिए 35 राउंड से अधिक हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
रात करीब पौने ग्यारह बजे छात्रों और बीएचयू के सुरक्षाकर्मियों के बीच रुइया छात्रावास चौराहे के सामने तनातनी चल रही थी। छात्रों की ओर से पथराव का क्रम जारी था। aur सुरक्षाकर्मी अपने बचाव में पथराव कर रहे थे। करीब 11 बजे रात एसपी सिटी फोर्स की पहली टुकड़ी के साथ पहुंचे और आगजनी करने वाले छात्रों की ओर हवाई फायरिंग करते हुए आगे बढ़े।
bata dein ki, बीएचयू के बवाल के कारण कैंपस के आसपास कर्फ्यू जैसा नजारा dekhne ko mila। jahaan ek oar आक्रोशित छात्रों ने अंदर से बाहर तक जमकर तोड़फोड़ ki to wahin पुलिस फोर्स ne bhi bhi छात्रों ko kaafi der tk ghere rakha ।

खेल-कूद

फुटबॉल खेलते वक्त मैदान पर गिरी बिजली, एक प्लेयर की मौत, वीडियो वायरल

Published

on

By

Loading

नई दिल्ली। खेल के मैदान पर अभी तक आपने कई अलग-अलग तरह के हादसों में खिलाड़ियों की मौत के बारे में खबरें सुनी होंगी, लेकिन पेरू में 3 नवंबर रविवार को एक फुटबॉल मैच के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें एक खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। मैच के दौरान अचानक मौसम खराब होने की वजह से आकाशीय बिजली गिरी जिसकी चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें से फुटबॉल प्लेयर जोस होगा डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई।

पेरू के हुआंकेओ शहर के चिलका में खेले जा रहे इस फुटबॉल मैच के पहले हॉफ के दौरान आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला, जिसमें मौसम अचानक खराब होने की वजह से जब खेल को रेफरी ने रोकने का फैसला किया और उस समय सभी खिलाड़ी वापस अंदर जा रहे थे तो अचानक बिजली गिरी जिससे 39 साल के खिलाड़ी जोस होगो डे ला क्रूज मेजा की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में गोलकीपर हुआन चोका भी काफी बुरी तरह से घायल हो गए। ये मैच वहां के 2 घरेलू फुटबॉल क्लब जुवेटड बेलाविस्टा और फैमिलिया चोका के बीच में खेला जा रहा था।

Continue Reading

Trending