Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

इस महिला के प्यार में दीवाने हो गए थे नेताजी सुभाष चंद्र बोस

Published

on

Loading

तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा का नारा आज भी हर भारतीय के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है। दरअसल यह नारा उस दौर का था जब भारत अंग्रेजों की गुलामी की जंजीरों में जकड़ा हुआ था। तब नेताजी का यह नारा उस समय हर भारतीय के लिए उम्मीद की नई रोशनी लेकर सामने आया था। आजादी के इस जन नायक सुभाषचंद्र बोस का आज जन्मदिन है।

सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी साल 1897 में हुआ था। आज भी उनके जीवन के कई राज है जो हम और आप नहीं जानते हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि नेताजी सुभाषचंद्र्र बोस एक महिला को अपना दिल दे बैठे थे।

आजादी के कुछ सालों बाद जब नेताजी के पत्र प्रकाशित हुए तब जाकर लोगों को नेताजी के जीवन से जुड़े कुछ अहम पहलू के बारे में जानकारी मिली।

subhash chandra bose के लिए इमेज परिणाम

साल 1934 की बात है जब ब्रिटिश सरकार ने नेताजी को भारत से निर्वासित किया तो तब नेताजी यूरोप चले गए थे। वहां ब्रिटिश सरकार के खिलाफ नेताजी आजादी की लड़ाई लड़ रहे थे।

संबंधित इमेज

वहां से वह अपने साथियों को पत्र लिखते थे। उस जमाने में टाइपिंग की जरूरत हुआ करती थी,उसी दौरान टाइपिंग के लिए उन्हें एक सहायक की जरूरत पड़ी। तब नेताजी के एक दोस्त ने मिस एमिली शांक्ले से उन्हें मिलवाया। नेताजी ने एमिली को नौकरी पर रख लिया। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदकियां बढ़ गई।

subhash chandra bose के लिए इमेज परिणाम

एक दूसरे के बीच प्रति आकर्षत हुए तो दोनों के बीच प्यार भी हो गया। बाद में नेताजी सुभाष चंद्र्र बोस हिन्दुस्तान वापस आ गए थे पर व्यस्तता के बावजूद वह समय निकालकर एमिली को पत्र लिखते रहते थे। उनके पत्र के अनुसार तुम पहली महिला हो, जिससे मैंने प्यार किया।

संबंधित इमेज

भगवान से यही चाहूंगा कि तुम मेरे जीवन की आखिरी स्त्री भी रहो, मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक महिला का प्यार मुझको बांध भी सकेगा।

संबंधित इमेज

इससे पहले बहुतों ने मुझे प्यार करने की कोशिश की लेकिन मैंने किसी की ओर नहीं देखा पर तुमने मुझे अपना बना ही लिया। इतिहास से मिली जानकारी के अनुसार नेताजी ने एमिली के साथ शादी भी कर ली थी। हालांकि इसकों लेकर अभी भी कुछ नहीं कहा जाता है।

ऑफ़बीट

भीषण सड़क हादसे में कार सवार माता-पिता की मौत, दो बच्चों की बची जान

Published

on

Loading

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चमत्कारिक रूप से उनके दो बच्चों की जान बच गई। दोनों बच्चे घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह 3.30 बजे अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाइवे पर विशाल जैन अपनी कार से अहमदाबाद लौट रहे थे, तब उनकी कार तेज गति से आगे चलने वाले ट्रक से टकरा गई। हादसे में विशाल और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दोनों बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं। जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार, ट्रक में फंस गई थी।

मृतक के परिवार ने बताया कि सुबह 4 बजे हमें पुलिस कॉल आया और कहा गया कि विशाल और उसकी पत्नी की हादसे में मौत हो गई है। घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है। मृतक विशाल अहमदाबाद के शाहीबाग का रहने वाला है और स्क्रैप का बिजनेस करता है। उसके दो बच्चों में एक 8 साल की बेटी और दूसरा 5 साल का बेटा है। परिवार में विशाल के माता-पिता और भाई-भाभी हैं।

Continue Reading

Trending