मनोरंजन
कंगना को लेकर अर्शी खान ने किया ऐसा दावा, पूरे ‘बॉलीवुड’ को लगेगा झटका
बिग बॉस 11 की पूर्व प्रतियोगी अर्शी खान इन दिनों बेहद सुर्खियों में है।
दरअसल उन्होंने अर्शी खान ने अपनी तुलना बॉलीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री कंगना रणावत से कर डाली है।
इसके बाद तो अच्छा-खासा विवाद बढ़ गया है। दरअसल बॉलीवुड में कंगना हमेशा अपने बयानों से चर्चा में बनी रहती है।
हाल के दिनों में कंगना को लेकर कई तरह का बवाल देखने को मिल चुका है।
इसके चलते वह विवादों में कई बार फंसती नजर आ रही है। ठीक उसी तरह से बिग बॉस-11 में अपनी अदाओं का जलवा दिखा चुकी अर्शी खान भी चर्चा में बने रहने के लिए हर बार कोई नया बयान देती नजर आती है।
वह मीडिया में अक्सर खुलकर बातें करने में विश्वास रखती है। अर्शी ने हाल में कहा है कि वह सलमान खान के साथ फिल्म में काम करना चाहती है।
वह सलमान खान की सबसे बड़ी प्रशंसक है। दरअसल बिग बॉस के घर में वह सलमान की फोटो का अक्सर किस करती नजर आ रही थी।
इस बीच वह ब्रिटिश संस्करण सेलिब्रिटी बिग ब्रदर में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। अर्शी ने कहा था कि यह शो अधिक मजेदार और बेहतरीन अनुभव होगा। मैं बिग बॉस के बाद महसूस करती हूं कि अब मैं बिग ब्रदर के लिए भी तैयार हूं। मैंने इस बात का जोड़-घटाव कर लिया है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है।
उन्होंने कहा, कि इस वजह से मुझे लगता है कि मैं बिग ब्रदर्स में अजनबियों के साथ वक्त बिताकर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हूं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के मेजबानी में चल रहा, बिग बॉस रियलिटी शो के प्रतियोगियों पर आधारित है।
मनोरंजन
मशहूर सिंगर-रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना पड़ा महंगा, जानें कितने हजार का कटा चालान
गुरुग्राम। मशहूर सिंगर और रैपर बादशाह को रॉन्ग साइड पर गाड़ी चलाना महंगा पड़ गया है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बादशाह का 15 हज़ार 500 रुपये का चालान काट दिया है. रविवार को बादशाह अपनी तीन कारों के काफिले को लेकर करण औजला के कॉन्सर्ट में पहुंचे थे. ये कॉनसर्ट गुरुग्राम के सेक्टर 68 में हुआ था. इस दौरान उनकी गाड़ी रॉन्ग साइड पर दौड़ाई गई, जिसका खमियाजा अब उन्हें चालान के तौर पर भुगतना पड़ा है.
गुरुग्राम में सेक्टर 68 के एरिया मॉल में रविवार को पंजाबी सिंगर करण औजला का लाइव कॉन्सर्ट था. इस कॉन्सर्ट में बादशाह भी शामिल हुए थे. बादशाह के काफिले में तीन कारें थीं, जिनें एक थार भी थी. बादशाह का काफिला जैसे ही गुरुग्राम के बादशाहपुर में पहुंचा तो बादशाह के काफिले ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए बादशाहपुर से एरिया मॉल तक रॉन्ग साइड ड्राइविंग की. जिसकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईं.
किसके नाम पर रजिस्टर्ड है गाड़ी?
वही गुरुग्राम पुलिस की मानें तो इस काफिले में एक थार गाड़ी शामिल थी, जिसमें नंबर प्लेट लगी हुई थी. वहीं, काफिले में जो बाकी गाड़ियां थीं, उसमें टेंपरेरी नंबर लगा हुआ था. पुलिस ने बताया कि इसी गाड़ी में रैपर सिंगर बादशाह बैठे हुए थे. हालांकि ये गाड़ी पानीपत के दीपेंद्र माली के नाम पर रजिस्टर्ड है. बादशाह के कार काफिले का चालान काटकर ट्रैफिक पुलिस ने संदेश देने की कोशिश की है कि कानून की नज़र में सब बराबर है.
पुलिस ने क्या बताया?
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता संदीप ने कहा, “तीन गाड़ियां थीं. सोहना रोड पर कोई म्यूजिक इवेंट था. उस इवेंट में जाने के लिए उन्होंने गलत दिशा का प्रयोग किया. रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाई गई. जिस पर गुरुग्राम पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है. तीन गाड़ियां थीं. एक पर नंबर प्लेट थी. करीब 15 हज़ार रुपये का चालान रॉन्ग साइड और खतरनाक ड्राइविंग के लिए किया गया है. चालान के दौरान पता लगा कि ये काफिला सिंगर बादशाह का था.”
-
नेशनल3 days ago
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच राज्यसभा इलेवन बनाम लोकसभा इलेवन में खेला गया मैच, अनुराग ठाकुर ने ठोंका शतक
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया, हुए गिरफ्तार
-
नेशनल3 days ago
अगर मैं संसद की खुदाई करूं और कुछ मिल जाए, तो क्या वह मेरी हो जाएगी: असदुद्दीन ओवैसी
-
मनोरंजन2 days ago
मशहूर कॉमेडियन समय रैना का शो एक बार फिर विवादों में, सोशल मीडिया पर मच रहा बवाल
-
नेशनल3 days ago
अतुल सुभाष सुसाइड केस: पत्नी निकिता, सास और साला गिरफ्तार
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
ईरान की महिला गायिका परस्तू अहमदी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बिना हिजाब पहने कर रही थी इवेंट
-
मनोरंजन3 days ago
राज कपूर की 100वीं जयंती पर , सितारों का जमावड़ा
-
पंजाब3 days ago
‘एक देश, एक चुनाव’ के विधेयक को लेकर ये बोले सीएम भगवंत मान