Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में वोटिंग के दिन भी हिंसा जारी, मतदान केंद्र पर गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत

Published

on

Pakistan Election 2024

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो चुकी है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, 12 करोड़ से अधिक मतदाताओं के साथ मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे (स्थानीय समय) शुरू हो चुकी है और यह शाम 5 बजे (स्थानीय समय) तक जारी रहेगी।

पाकिस्तान टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कार्यवाहक आंतरिक मंत्रालय ने आम चुनावों के दौरान पाकिस्तान में समग्र स्थिति पर नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। बता दें कि पिछला चुनाव जुलाई 2018 में हुआ था जिसमें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने बहुमत सीटें हासिल की थीं और केंद्र में इमरान खान के नेतृत्व में सरकार बनाई थी।

266 उम्मीदवारों की किस्मत का आज होगा फैसला

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में आज हो रहे चुनाव में 17,000 से अधिक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। देश के मतदाता पाकिस्तान नेशनल असेंबली के लिए 266 उम्मीदवारों को आज चुनेंगे, जो बाद में बहुमत से अगले प्रधानमंत्री का चुनाव करेंगे।

वोटिंग के बीच गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत

पाकिस्तान के टैंक क्षेत्र में मतदान केंद्र पर गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी की मौत। एआरवाई न्यूज ने इसकी जानकारी दी है।

इमरान खान ने डाक मतपत्र के जरिए किया मतदान

स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के संस्थापक इमरान खान ने गुरुवार को अदियाला जेल से डाक मतपत्र के जरिए आम चुनाव के लिए अपना वोट डाला।

बॉर्डर हुए सील

पाकिस्तान ने आम चुनावों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पड़ोसी अफगानिस्तान और ईरान के साथ अपनी सीमाओं को बंद करने की घोषणा की है। विदेश कार्यालय (एफओ) की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने इस फैसले को लेकर कहा कि इसका उद्देश्य मतदान प्रक्रिया के दौरान स्थिरता बनाए रखना है।

राष्ट्रमंडल के एक प्रतिनिधिमंडल ने मतदान पर जताया संतोष

राष्ट्रमंडल पर्यवेक्षक समूह (COG) और विदेशी पर्यवेक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार सुबह इस्लामाबाद में विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा किया और चुनाव संबंधी मामलों की जांच की। पर्यवेक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने व्यवस्थाओं और चल रही मतदान प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया।

अन्तर्राष्ट्रीय

तिब्बत के शिजांग शहर में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 53 लोगों की मौत, 62 से अधिक लोग घायल

Published

on

Loading

तिब्बत । तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था। मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं।

तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। इस भीषण भूकंप में 53 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 62 लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9:05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी।

चीन की सरकारी मीडिया मुताबिक तिब्बत के शिजांग शहर के डिंगरी काउंटी में 6.8 तीव्रता के भूकंप में 53 लोगों की मौत हुई है। 62 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।

इससे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे पांच तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते लोग घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर चले गए।

क्यों आता है भूकंप?

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।

जानें क्या है भूंकप के केंद्र और तीव्रता का मतलब?

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन ज्यादा होता है। कंपन की आवृत्ति ज्यों-ज्यों दूर होती जाती हैं, इसका प्रभाव कम होता जाता है। फिर भी यदि रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि भूकंपीय आवृत्ति ऊपर की तरफ है या दायरे में। यदि कंपन की आवृत्ति ऊपर को है तो कम क्षेत्र प्रभावित होगा।

Continue Reading

Trending