Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

Published

on

Loading

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक एसयूवी कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

ट्रक ने कार को मारी टक्कर

जानकारी के मुताबिक़, हादसा डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुआ है. कार में सवार लोग डौंडी में कुम्भकार में किसी रिश्तेदार के घर छट्ठी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद डौंडी से अपने गांव गुरेदा लौट रहें थे. कार मे 13 लोग सवार थे. इसी बीच भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर की तरफ जा रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में जोरदार टक्कर मार दी.

6 लोगों की मौत

टक्कर इतनी तेज की गाड़ी की परखच्चे उड़ गए. वही इस हादसे में 6 लोगों की तत्काल मौत हो गई. जबकि 7 अन्य घायल गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मचने लगी. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से कार से निकला गया. घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

मृतको में महिलाएं और बच्चे शामिल

वहीँ मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों में एक बच्चा, चार महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं. मृतकों की पहचान दुर्पत प्रजापति पिता पूना राम (30 वर्ष) पुरुष ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही), सुमित्रा बाई कुम्भकार पति स्वर्गीय कार्तिक राम (50 वर्ष) घोराड़ी महासमुंद, मनीषा कुम्भकार पति विश्वनाथ (35 वर्ष) वर्ष ग्राम घोराड़ी महासमुंद, सगुन बाई कुंभकार (50 वर्ष) ग्राम कुम्हारपारा कवर्धा, ईमला बाई पति रेवा राम सिन्हा (55 वर्ष)ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही), जिग्नेश कुम्भकार पिता प्रीतम कुम्भकार (7 वर्ष) ग्राम गुरेदा (गुंडरदेही) के रूप में हुई है.

सड़क हादसे को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अशोक जोशी ने बताया कि यह दुर्घटना आज सुबह डोंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भानुप्रतापपुर-दल्लीराजहरा मार्ग पर चौरापावड़ के पास हुई। एक ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एसयूवी को टक्कर मार दी, जिससे 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य घायल हो गए। घायल लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है.

 

 

Continue Reading

छत्तीसगढ़

सीएम विष्णु देव साय ने युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर जताया शोक, कहा- हत्यारों को बख्शा नहीं जाएगा

Published

on

Loading

बीजापुर। बीजापुर में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर सीएम विष्णु देव साय ने शोक प्रकट किया है। सीएम साय ने अपने एक मंत्री को पीड़ित परिवार के घर जाकर उनसे मुलाकात करने और सहायता देने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार अत्यंत दु:खद और हृदयविदारक है। मुकेश चंद्राकर पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के हमने निर्देश दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुःख की घड़ी में संबल प्रदान करें।

मुकेश चंद्राकर एक टीवी पत्रकार थे। उन्होंने सड़क टेंडर को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी। इसकी के बाद ही उसकी हत्या कर दी गई और उसका शव ठेकेदार के यहां सेप्टिक टैंक में बरामद हुआ।

Continue Reading

Trending