गुजरात
सीएम भूपेन्द्र पटेल ने किया गांधीनगर एसटी बस स्टेशन का औचक निरक्षण
गुजरात। अपने दृढ़ और मृदुभाषी स्वभाव के लिए जाने जाने वाले गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अपने उत्कृष्ट दृष्टिकोण के लिए भी जाने जाते हैं। सीएम बिना किसी तय कार्यक्रम के अचानक गांधीनगर एसटी बस स्टेशन पहुंच गए।
यहां वह बिना किसी से कुछ कहे सीधे टिकट खिड़की के अंदर चले गए और वहां पड़ी कुर्सी पर बैठ गए। जिसके बाद उन्होंने टिकट खिड़की की कार्यप्रणाली का बारीकी से निरीक्षण करना शुरू कर दिया। इसी बीच टिकट खिड़की के कर्मचारी को सीएम के आने की जानकारी मिली और उन्होंने उनका अभिनंदन किया।
टिकट खिड़की की कार्यप्रणाली का निरीक्षण
इस दौरान मुख्यमंत्री ने वहीं बैठकर कंट्रोल रूम और टिकट खिड़की के संचालन को ध्यान से देखा, जिसके बाद उन्होंने बस स्टैंड की साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया। उन्हें बस स्टैंड पर मौजूद यात्रियों से बातचीत करते भी देखा गया। उन्होंने उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली और यात्रियों से सीधे एक तरह का फीडबैक लिया।
सीएम ने फीडबैक लिया
गांधीनगर के मुख्य बस स्टैंड के औचक निरीक्षण के दौरान सीएम के साथ अतिरिक्त मुख्य सचिव एमके भी थे। दास भी पहुंचे और एसटी बस स्टैंड के यात्रियों, आम नागरिकों और कर्मचारियों से बातचीत कर जानकारी ली। हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि सीएम को आश्चर्य हुआ है। मुख्यमंत्री ने राज्य के नागरिकों को उपलब्ध सेवाओं और सुविधाओं की नियमितता और गुणवत्ता की जांच करने के लिए सरकारी कार्यालयों, बस अड्डों आदि का लगातार औचक निरीक्षण करने की पहल की है।
गुजरात
गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत
पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।
रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
-
नेशनल3 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
खेल-कूद3 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को झटका, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने वाली याचिका की खारिज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में पूरे सेवा भाव से अपनी सेवाएं देगा रेलवे प्रशासन