नेशनल
केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लिखा पत्र, पूछे 3 सवाल, BJP पर लगाए गंभीर आरोप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत को पत्र लिखकर भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने और पैसे बांटने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आरएसएस प्रमुख को लिखे पत्र में कई सवाल उठाए हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस भाजपा द्वारा किए गए ‘गलत कामों’ का समर्थन करता है?
केजरीवाल ने पत्र में लिखा, “आदरणीय मोहन भागवत जी, प्रणाम. मुझे उम्मीद है कि आप स्वस्थ होंगे। मीडिया में खबरें हैं कि आरएसएस दिल्ली चुनावों में भाजपा के लिए वोट मांगने जा रहा है। क्या यह सही है? इससे पहले, लोग आपसे यह जानना चाहते हैं कि भाजपा द्वारा की गई गलत कार्रवाइयों का क्या आरएसएस समर्थन करता है?”
केजरीवाल ने भाजपा पर पैसे बांटने, दलितों, पूर्वांचलियों और अन्य वर्गों के वोटों में सेंध लगाने और जनतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया है. इसके बाद उन्होंने आरएसएस से तीन सवाल किए.
“क्या आरएसएस (RSS) वोट खरीदने का समर्थन करती है, जैसा कि BJP के नेता खुलेआम पैसे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश कर रहे हैं?”
“क्या आरएसएस (RSS) इस प्रयास को समर्थन करती है जिसमें गरीब, दलित, पूर्वांचली और झुग्गीवासियों के वोटों में कटौती की जा रही है?”
“क्या आरएसएस (RSS) को लगता है कि BJP का यह कदम भारतीय जनतंत्र को कमजोर कर रहा है?”
केजरीवाल ने तीन महीने पहले भी मोहन भागवत को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट और भाजपा के अन्य मुद्दों पर सवाल उठाए थे. अब, दिल्ली विधानसभा चुनावों के दौरान इस पत्र का महत्व और बढ़ गया है, क्योंकि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, और दिल्ली में चुनाव फरवरी में हो सकते हैं.
नेशनल
चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो बच्चे संक्रमित
बेंगलुरु। चीन में कोराना की तरह तेजी से फैलने वाला HMPV वायरस ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों में एचएमपीवी संक्रमण पाया है। तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के बच्चे में संक्रमण मिला है। वहीं केस मिलने के बाद कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री ने आपात बैठक बुलाई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अभी सरकारी लैब में इसका टेस्ट नहीं किया गया है। मगर एक प्राइवेट हॉस्पिटल से यह रिपोर्ट आई है और इस रिपोर्ट पर संदेह नहीं किया जा सकता है। सरकारी लैब में भी इसका टेस्ट कराया जाएगा।
क्या है HMPV वायरस?
US सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, HMPV सभी उम्र के लोगों, खासकर छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों में ऊपरी और निचले श्वसन रोग का कारण बन सकता है। 2001 में इसका पता लगाया गया था और यह श्वसन सिंकिटियल वायरस (RSV) के साथ न्यूमोविरिडे से संबंधित है।
क्या हैं एचएमपीवी के लक्षण
एचएमपीवी वायरस से छोटे बच्चे, वृद्ध और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग इससे ज्यादा प्रभावित होते हैं। एचएमपीवी से जुड़े सामान्य लक्षणों में खांसी, बुखार, नाक बंद होना और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। एचएमपीवी दो लोगों के बीच श्वसन प्रणाली के माध्यम से फैल सकता है। साथ ही लोगों के बीच संपर्क जैसे कि हाथ मिलाना, या वायरस से दूषित किसी वस्तु को छूना आदि से फैल सकता है। इस वायरस से बचाव के लिए जरूरी है कि मास्क पहने, बार-बार हाथ धोएं और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं।
-
नेशनल3 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
खेल-कूद3 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को झटका, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने वाली याचिका की खारिज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ में पूरे सेवा भाव से अपनी सेवाएं देगा रेलवे प्रशासन