अन्तर्राष्ट्रीय
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू ओर्लियंस आतंकी हमले पर दिया रिएक्शन
अमेरिका। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यू ओर्लियंस आतंकी हमले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने इसे पूरी तरह दुष्टता का कृत्य बताया है। इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि मेरी वह बात सच साबित हुई है कि जिसमें मैंने बाहरी देशों से आने वाले प्रवासी अपराधियों को लेकर चेतावनी दी थी।
ट्रंप ने इसे इमिग्रेशन की वजह से होने वाले अपराध की संज्ञा से जोड़ा है। चुनाव से पहले ही राष्ट्रपति ट्रंप ने इमिग्रेशन को देश का बड़ा मुद्दा बनाया था। उन्होंने कहा था कि इसकी वजह से देश में अपराध बद से बदतर होता जा रहा है। उन्होंने सत्ता संभालने के बाद इमिग्रेशन पर बड़ा वार करने का प्रण लिया है। बता दें कि बुधवार को न्यू ओर्लियंस पर बड़ा आतंकी हमला अंजाम दिया गया, जिसमें अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है और 35 लोग घायल हुए हैं।
डेमोक्रेट्स को घेरा
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी ओर से प्रवासी अपराधियों को लेकर दी गई चेतावनी को नजरअंदाज करने पर डेमोक्रेट्स को कठघरे में खड़ा किया है। इसके साथ ही उन्होंने इस घटना के बाद आव्रजन और अपराध पर फिर से एक नई बहस को जन्म दे दिया है। ट्रंप ने डेमोक्रेट्स पर आपराधिक प्रवासन के बारे में उनकी पूर्व चेतावनियों को खारिज करने का आरोप लगाया है। ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा, ”जब मैंने कहा कि हमारे देश में आने वाले बाहरी अपराधी उन अपराधियों से कहीं ज्यादा बदतर हैं, तो उस बयान का डेमोक्रेट्स और फेक न्यूज मीडिया ने लगातार खंडन किया, लेकिन यह सच निकला।
ट्रंप ने पुलिस अधिकारियों को सराहा
ट्रंप ने कहा कि हमारे देश में अपराध दर उस स्तर पर है, जिसे पहले कभी किसी ने नहीं देखा था। हमारी संवेदनाएं न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के बहादुर अधिकारियों सहित सभी निर्दोष पीड़ितों और उनके प्रियजनों के साथ हैं। यह हमला उस वक्त हुआ, जब न्यू ओर्लियंस में नये साल का जश्न मनाने के लिए भीड़ जुटी हुई थी।
अन्तर्राष्ट्रीय
चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल
हेबेई। चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई की बाजार में भीषण आग लगने से 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। जबकि दर्जन भर से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। आग इतनी भयानक थी कि पूरे शहर के ऊपर देखते ही देखते धुएं का काला गुबार छा गया। बताया जा रहा है कि यह हादसा चीन के एक सब्जी बाजार में हुआ, जहां आग आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए। चीनी मीडिया में यह जानकारी दी गई है।
चीनी मीडिया ने अधिकारियों के हवाले कहा है कि यह आग शनिवार को झांगजियाकौ शहर में लगी थी। सुबह लगभग 8:40 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी। इसके करीब एक घंटे बाद ही इसे कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया गया। अब आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। चीन में अन्य मीडिया द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में शहर के किआओक्सी जिले के बाजार में धुएं का विशाल काला गुब्बार दिखाई दे रहा है, साथ ही बड़ी लपटें भी दिख रही हैं।
सब्जी और इलेक्ट्रानिक बाजार में लगी आग
कंपनी डेटा प्रदाता किचाचा के हवाले कहा गया कि यह आग लिगुआंग सब्जी बाजार में लगी थी। इस बाजार को 2011 में खुलो गया था। इस बाजार में सब्जा और फल से लेकर समुद्री भोजन और इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं बेची जाती हैं।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा मैदान में
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल3 days ago
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
-
राजनीति2 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल