मनोरंजन
बिग बॉस 18 : चाहत पांडे और ईशा सिंह की मां के बीच छिड़ी जुबानी जंग
मुंबई। रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अब अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। इस हफ्ते घर में कंटेस्टेंट्स के घरवाले आए हैं। चाहत पांडे की मां और ईशा सिंह की मम्मी भी आई हैं। 2 जनवरी के एपिसोड में दोनों के बीच शालीन भनोट के नाम पर जुबानी जंग छिड़ने वाली है।
शो से कई हैरान और दिल को छू लेने वाले पल सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं। हालांकि, जब ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां के बीच तीखी बहस देखने को मिली तो बिग बॉस के घर में जबरदस्त ड्रामा हुआ, जिससे घर में सभी के बीच तनाव बढ़ जाता है। अब हर तरफ ईशा सिंह और चाहत पांडे की मां की खतरनाक जुबानी जंग चर्चा हो रही है।
फैमिली वीक बना ड्रामा
‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट प्रोमो में ईशा और चाहत की मां झगड़ती नजर आईं। यह सब तब शुरू हुआ जब चाहत की मां ने ईशा और शालीन भनोट के रिश्ते के बारे में बात की, जिसमें एक वीडियो का भी जिक्र किया गया था। इसमें ईशा को शालीन की नई कार की आरती करते हुए दिखाया गया था। ये सुन ईशा की मां नाराज हो गईं। उन्होंने उसी वक्त अपनी नाराजगी जाहिर कर दी और कहा ‘पागल लोग. दूसरे को शो में गंदा कहना आता है अपने आप को अच्छा दिखाने के लिए।’ वह आगे कहती हैं, ‘जिसकी बेटी हो उनको कभी ऐसा नहीं बोलना चाहिए।’
बिग बॉस 18 में इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी जंग
अब शो में सिर्फ 10 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिसमें विवियन डीसेना, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, कशिश कपूर, ईशा सिंह, चूम दारंग, श्रुतिका अर्जुन, शिल्पा शिरोडकर और चाहत पांडे हैं। बात दें कि ‘बिग बॉस 18’ ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा।
मनोरंजन
कंगना की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ का धांसू ट्रेलर रिलीज, दिखेगा आपातकाल का सच
मुंबई। कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कंगना रनौत फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं। इसका निर्देशन भी वही कर रही हैं। इसके पहले ‘इमरजेंसी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सबसे विवादित लीडर बताया गया है। कंगना ने कुछ देर पहले ही फिल्म का नया ट्रेलर शेयर किया। नए ट्रेलर में 1975 में लगी इमरजेंसी के दौरान हुई हिंसा, राजनीतिक उथल-पुथल को दिखाया गया है। साथ ही इंदिरा गांधी की अनाउंसमेंट, “इंदिरा ही भारत है” को भी दिखाया गया है।
कंगना रनौत ने फिल्म की कहानी के बारे में बताया, “चुनौतियों से भरी एक लंबी यात्रा के बाद, मुझे खुशी है कि हमारी फिल्म ‘इमरजेंसी’ आखिरकार 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है। यह कहानी सिर्फ एक विवादित नेता के बारे में नहीं है, यह उन विषयों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं, जिससे यह यात्रा कठिन और महत्वपूर्ण दोनों बन जाती है।”
कंगना ने आगे कहा, “गणतंत्र दिवस से ठीक एक सप्ताह पहले रिलीज होने वाली यह फिल्म हमारे संविधान की दृढ़ता पर विचार करने और अपने प्रियजनों के साथ फिल्म का अनुभव करने का सही समय है।” बता दें कि ‘इमरजेंसी’ में कंगना रनौत के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर के साथ ही दिवंगत सतीश कौशिक जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
-
लाइफ स्टाइल8 hours ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा मैदान में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल2 days ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल
-
नेशनल3 days ago
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
-
राजनीति2 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल