खेल-कूद
उस्मान ख्वाजा ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- वो सबसे मुश्किल गेंदबाज, जिनका मैंने करियर में सामना किया
नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की है। उस्मान ख्वाजा ने कहा कि बुमराह उनके क्रिकेट करियर के सबसे कठिन गेंदबाज हैं, जिनका सामना उन्होंने किया है। बुमराह ने इस सीरीज में 5 मैचों में 32 विकेट लिए, जिसमें उन्होंने 13.06 की औसत और 28.37 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजी की। उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का अवॉर्ड जीता, हालांकि भारत 3-1 से सीरीज हार गया।
ख्वाजा ने कहा, “मुझे बस बुमराह का सामना करना पड़ रहा था। अफसोस है कि वह चोटिल हो गए, लेकिन हमारे लिए यह राहत की बात थी। आज के विकेट पर उनका सामना करना बुरा सपना होता। जब हमने देखा कि वह मैदान पर नहीं हैं, तो हमें लगा कि अब हमारे पास मौका है। वह सबसे कठिन गेंदबाज हैं जिनका मैंने सामना किया है।” उन्होंने युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ बल्लेबाजी का अनुभव भी साझा किया।
उन्होंने कहा, “मैंने कभी किसी को इतना आत्मविश्वासी नहीं पाया। वह एक ऐसा इंसान है जो अपनी बात मुस्कान के साथ कहता है, और यह काफी आकर्षक लगता है।” बुमराह के पीठ की समस्या के कारण तीसरे दिन गेंदबाजी नहीं करने पर ऑस्ट्रेलिया को बड़ी राहत मिली। बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने प्रसारकों से बातचीत में कहा, “मुझे लगता है कि 15 लोग खुश थे कि बुमराह ने आज गेंदबाजी नहीं की। वह शानदार खिलाड़ी हैं और उनका प्रदर्शन अद्भुत था।”
हेड ने अपनी 34 रनों की नाबाद पारी और उस्मान ख्वाजा के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी के बारे में कहा, “इस साझेदारी से मुझे भरोसा हो गया कि हम लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाएंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मैं परिणामों की ज्यादा चिंता नहीं करता। बस अच्छा योगदान देना चाहता था। यह सीरीज काफी कठिन थी। पांच टेस्ट खेलना बड़ा मुश्किल भरा रहा। जो खिलाड़ी सभी पांच टेस्ट खेले, वे अब आराम का इंतजार कर रहे होंगे।” ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर, जिन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया, ने कहा, “यह मैच अविस्मरणीय था। बेहतरीन भीड़ और शानदार माहौल। जब चार रन बाकी थे, तो मैं इसे खत्म करने का प्रयास करना चाहता था। पूरी सीरीज में जबरदस्त समर्थन मिला। यह एक शानदार अनुभव था।
खेल-कूद
टीम इंडिया के इस ऑल राउंडर ने सीमित ओवर के क्रिकेट से लिया संन्यास
नई दिल्ली। टीम इंडिया के ऑल राउंडर ऋषि धवन ने सीमित ओवर के क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले ऋषि ने अपनी पोस्ट में साफ किया कि वह सिर्फ लिमिटेड ओवर क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। इसका मतलब वह रणजी ट्रॉफी खेलते हुए नजर आ सकते हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ,‘‘भारी मन से मैं भारतीय क्रिकेट (सीमित ओवरों के ) से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं हालांकि मुझे कोई पछतावा नहीं है। पिछले दो साल से यह खेल मेरे जीवन का अभिन्न अंग रहा है और इसने मुझे बेशुमार खुशियां और अनगिनत यादें दी हैं।’’
हिमाचल को 2021. 22 में विजय हजारे ट्रॉफी जिताने वाले धवन इस साल सात मैचों में 196 रन ही बना सके। उन्होंने सात मैचों में आठ विकेट लिये। उन्होंने 134 लिस्ट ए मैचों में 2906 रन बनाये और 186 विकेट लिये। इसके अलावा 135 टी20 मैचों में 1740 रन बनाये और 118 विकेट लिये। आईपीएल में वह 2013 और 2024 के बीच पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के लिये खेले।
बता दें कि ऋषि धवन ने 134 लिस्ट ए मैच खेले और 186 विकेट लेने के अलावा 2906 रन बनाए। 135 टी20 मैचों में धवन ने 1740 रन और 118 विकेट हासिल किए। उनकी कप्तानी में हिमाचल की टीम 2021 में पहली बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनी थी। उन्होंने इसके बाद रिपब्लिक भारत से बातचीत कर बताया था कि वो टीम इंडिया में वापसी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा था कि वो एमएस धोनी के बहुत बड़े फैन हैं।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन
-
मनोरंजन3 days ago
उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
-
छत्तीसगढ़2 days ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
-
नेशनल2 days ago
चीन में फैले HMPV वायरस की भारत में एंट्री, कर्नाटक में दो बच्चे संक्रमित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट से जीता सिडनी टेस्ट, भारत का WTC का सपना हुआ चकनाचूर
-
नेशनल2 days ago
BPSC प्रोटेस्ट: गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे प्रशांत किशोर गिरफ्तार, डीएम चंद्रशेखर सिंह बोले- नियम अनुसार हुई कार्रवाई