Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आज वैसाखी पर सरेंडर कर सकता है अमृतपाल, पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Published

on

Amritpal Singh

Loading

चंडीगढ़। खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज वैसाखी के अवसर पर आत्मसमर्पण कर सकता है। गुरुवार को उसके राजस्थान में होने की सूचना के बाद वहां सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। हालांकि, कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। अमृतपाल 27 दिन से फरार है।

सरेंडर की अटकलों के बीच पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तरनतारन और अमृतसर में अमृतपाल के पोस्टर लगाए गए हैं। वहीं बठिंडा पुलिस भी अलर्ट पर है। गुरुवार को होशियारपुर में अमृतपाल को पनाह देने वाले दो भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बीच पंजाब पुलिस ने राज्य के कई स्थानों पर नाकेबंदी कर दी है।

शिरोमणि अकाली दल अमृतसर की ओर से तख्त श्री दमदमा साहिब में पंथक कांफ्रेंस करने का एलान किया हुआ है। अकाली दल अमृतसर शुरू से ही अमृतपाल का समर्थक रहा है। पुलिस को यह भी आशंका है कि अमृतपाल सिंह अकाली दल अमृतसर की कांफ्रेंस में सरेंडर कर सकता है। इसी को लेकर राज्य भर में पुलिस व अर्धसैनिक बलों की नाकाबंदी मजबूत कर दी गई है।

ग्रामीण कमेटियों को किया अलर्ट

अमृतपाल के बारे में चर्चा थी कि वह वैसाखी तक आत्मसमर्पण कर सकता है। इसके चलते सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई की गई है। पुलिस ने छह सीमावर्ती जिलों में गठित ग्रामीण चौकस कमेटियों को भी अलर्ट रहने की हिदायत दी है।

इन जिलों में फिरोजुपर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन, पठानकोट व गुरदासपुर का क्षेत्र शामिल है। यह सभी जिले पाकिस्तान की सीमा से सटे हैं। डीआईजी बॉर्डर रेंज नरेंद्र भार्गव की अगुवाई में यहां विशेष अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि आरोपी को जल्द दबोचा जाए।

नेशनल

5.6 मिलियन फॉलोअर्स वाले एजाज खान को मिले महज 155 वोट, नोटा से भी रह गए काफी पीछे

Published

on

Loading

मुंबई। टीवी एक्टर और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान इस बार महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने उतरे थे। हालांकि जो परिणाम आए हैं उसकी उन्होंने सपने में भी उम्मीद नहीं की होगी। एजाज आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के टिकट पर वर्सोवा सीट से चुनावी मैदान में उतरे थे लेकिन उन्होंने अभी तक केवल 155 वोट ही हासिल किए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि नोटा को भी 1298 वोट मिल चुके हैं। इस सीट से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के हारून खान बढ़त बनाए हुए हैं जिन्हें अबतक करीब 65 हजार वोट मिल चुके हैं।

बता दें कि ये वहीं एजाज खान हैं जिनके सोशल मीडिया पर 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में बड़ी ही हैरानी की बात है कि उनके इतने चाहने वाले होने के बावजूद भी  1000 वोट भी हासिल नहीं कर पाए। केवल 155 वोट के साथ उन्हें करारा झटका लगा है।

Continue Reading

Trending