प्रादेशिक
ज्ञानवापी मस्जिद की दीवार पर दिखाई दिया तराशा हुआ प्राचीन घंटा और स्वास्तिक
लखनऊ। वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद इन दिनों काफी चर्चा में है। विवाद मस्जिद परिसर के अंदर मौजूद श्रृंगार गौरी की रोज पूजा-अर्चना की मांग को लेकर है। कोर्ट ने पूजा की मांग वाली याचिका के बाद मस्जिद में आर्कियोलॉजिकल सर्वे का आदेश दिया है।
इस बीच वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर के सर्वे के दौरान वीडियोग्राफी करने वाले विभाष दूबे ने कई दावे किए हैं। वीडियोग्राफर विभाष दुबे के दावों ने एक बार फिर माहौल गरमा दिया है। विभाष दूबे ने मीडिया से की गई बातचीत में कहा कि उन्हें ज्ञानवापी मस्जिद की दीवार पर तराशा हुआ प्राचीन घंटा और फूलों की लड़ियां दिखाई दी थी।
विभाष दूबे ने कहा कि श्रृंगार गौरी के नीचे झांकने पर विष्णुजी का फन काढ़े नाग और ब्रह्माजी का कमल दिखा. उत्तर और पश्चिम से सर्वे का काम शुरू हुआ था, रिकॉर्ड करने के लिए धूल हटाई गई थी. दो parallel camera लगातार चल रहे थे। श्रृंगार गौरी के शिलाभाग के नीचे वाले हिस्से में कुछ चीज थी जब नीचे झांक कर देखा, कमल बना था.
वीडियोग्राफर विभाष दूबे का दावा है कि कमल के अलावा फूलों की लड़ियां भी थी, ठीक सामने वाली मस्जिद की दीवार पर तराशा हुआ घंटा दिखाई दिया, जो मस्जिद की पश्चिम वाली दीवार पर था. काफी पुराना तराशा घंटा हुआ, जिस पर नक्काशी हुई थी, नीचे से बढ़ते हुए दक्षिण दिशा बढ़े, 6 मई को अंदर जाने की कोशिश हुई तब विरोध शुरू हुआ.
विभाष दूबे का दावा है कि नंगी आंखों से यह सब वहां जाकर देखा जा सकता है, जिस तरफ नंदी मुंह कर बैठे हैं वहां मस्जिद की दीवार पर फूलों की लड़ियां दिखीं, दक्षिण में स्वास्तिक भी दिखा, कलाकृतियां साफ नज़र आती हैं, फन काढ़े हुए विष्णु जी का नाग भी दिखा, श्रृंगार गौरी की दीवार पर गढ़े हुए दिखे.
विभाष दूबे ने कहा कि बाहर जब नारे लगने शुरू हुए तो अंदर से डर लग रहा था, अगले दिन कई लोग एकदम से सामने आ गए जो एक्सपेक्टेड नहीं था, अचानक आई भीड़ करीब 100 लोगों की थी, वह कैमरा लगने के बाद भीं नही हट रहे थे, वह सब विरोध के लिए सामने आकर खड़े हो गए.
प्रादेशिक
यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं : नायब सिंह सैनी
नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रामपुर मनिहारान कस्बे के बाईपास रोड पर रविवार को एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि यूपी में 2027 में तीसरी बार योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है और 2047 तक विकसित राष्ट्र बन जाएगा।
सैनी के लिए आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। जनसभा में उपस्थित सैनी समाज के युवाओं से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें और देश के विकास में अपना योगदान दें।
-
लाइफ स्टाइल1 day ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल2 days ago
बीजेपी के नेताओं ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, सीएम आतिशी को दे रहे गंदी-गंदी गालियां : अरविंद केजरीवाल
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी ने दिल्ली में नमो भारत कॉरिडोर का किया उद्घाटन
-
मनोरंजन2 days ago
उई अम्मा गाने में छाईं रवीना टंडन की बेटी राशा
-
खेल-कूद2 days ago
उस्मान ख्वाजा ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, कहा- वो सबसे मुश्किल गेंदबाज, जिनका मैंने करियर में सामना किया
-
राजनीति3 days ago
राजनीति को लेकर मेरे विचार अच्छे नहीं हैं, यहां यूज एंड थ्रो की फिलॉसफी चलती है : नितिन गडकरी
-
नेशनल3 days ago
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का 180 किमी प्रति घंटे की गति से परीक्षण
-
छत्तीसगढ़1 day ago
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल