प्रादेशिक
अयोध्या धाम को जल्द मिलेगी तीन नये पथों की सौगात
अयोध्या। श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए प्रतिदिन लाखों की तादात में श्रद्धालु आ रहे हैं। ऐसे में अयोध्या की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ा है। कई बार जाम की स्थिति भी देखने को मिल रही है। इस समस्या से श्रद्धालुओं को निजात दिलाने व अयोध्या आने वाले हर रामभक्त को आसानी से रामलला का दर्शन हो सके, इसके लिए योगी सरकार ने वैसे तो पहले से ही चार नए पथों का निर्माण कराया है, फिर भी श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए अब तीन और नए पथों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। बनाए जाने वाले तीनो पथों की लम्बाई लगभग 7.40 किलोमीटर रहेगी। इनके निर्माण पर 29937.50 लाख रुपए योगी सरकार खर्च करेगी।
नए पथों का शीघ्र ही निर्माण होगा प्रारंम्भ
अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं को जाम के झाम से न जूझना पड़े इसके लिए तीन नए पथों का निर्माण किया जाएगा। पहला पथ होगा लक्ष्मण पथ, जिसकी लम्बी होगी 6.70 किमी। इसके निर्माण पर 26222.65 लाख रुपए की लागत आएगी। यह गुप्तारघाट से राजघाट तक फोर लेन बनाया जाएगा। दूसरे बनने वाले पथ को अवध आगमन पथ का नाम दिया गया है। यह क्षीरसागर पथ से रामपथ तक 0.30 किमी लम्बा बनाया जाएगा। इस पथ के निर्माण पर 1689.32 लाख रुपए की लागत आएगी। अयोध्या मे बनने वाले तीसरे पथ को क्षीरसागर पथ का नाम दिया गया है। इसकी लम्बाई 0.400 किमी रहेगी। इसके निर्माण पर 2025.53 लाख रुपए की लागत आएगी। नए बनने वाले इन तीनों पथों के निर्माण का दायित्व लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खण्ड को सौंपा गया है।
पहले से संचालित हैं चार पथ
नव्य-भव्य और दिव्य मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही योगी सरकार ने आने वाली भीड़ का अनुमान लगाते हुए सहादतगंज से नयाघाट तक लगभग 13 किमी लम्बा फोर लेन रामपथ, बिड़ला धर्मशाला से रामजन्म भूमि तक .566 किमी लम्बा जन्मभूमि पथ, श्रृंगार हाट से हनुमानगढ़ी तक .742 किमी भक्ति पथ व लता मंगेशकर चौक से लखनऊ-गोरखपुर हाईवे तक फोर लेन धर्म पथ का निर्माण कराया था। फिर भी जिस प्रकार श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है उसे देखते हुए तीन नए पथों का अयोध्या मे निर्माण कराए जाने का निर्णय लिया गया है।
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला, 9 जवान शहीद, 8 घायल
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। यहां जवानों को ले जा रहे वाहन को नक्सलियों ने आईईडी से उड़ा दिया। कुटरू मार्ग में हुए इस नक्सल हमले में 9 से अधिक जवान शहीद हो गए हैं जबकि 8 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने आईईडी ब्लास्ट की पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, नक्सिलियों ने जाल बिछा रखा था, जैसे ही सुरक्षाबलों को काफिला गुजरा IED ब्लास्ट हो गया। इस हमले में 9 जवानों के शहीद होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें 8 DRG जवान और एक ड्राइवर शामिल हैं।
आईजी बस्तर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों द्वारा IED विस्फोट के जरिए वाहन उड़ाए जाने से दंतेवाड़ा के आठ DRG जवान और एक ड्राइवर समेत नौ लोगों की मौत हो गई। वे दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर के संयुक्त अभियान से लौट रहे थे।
-
लाइफ स्टाइल13 hours ago
थका-थका रहता है शरीर, ये हो सकता है कारण; जानें उपाय
-
नेशनल3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा मैदान में
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बांग्लादेश के दौरे पर, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा
-
नेशनल3 days ago
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का वाहन खाई में गिरा, चार जवान शहीद, तीन घायल
-
नेशनल3 days ago
तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट, 6 मजूदरों की मौत
-
खेल-कूद3 days ago
सौरव गांगुली की बेटी की कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं
-
राजनीति3 days ago
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई पीएम नरेंद्र मोदी की भेजी हुई चादर
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
चीन के उत्तरी प्रांत हेबेई बाजार में लगी भीषण आग, आठ लोगों की मौत, 15 घायल