Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गुजरात

गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी में ब्लास्ट, चार कर्मचारियों की मौत

Published

on

Loading

गुजरात। गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी के ब्लास्ट की बड़ी घटना सामने आई। इस घटना में वहां काम कर रहे चार कर्मचरियों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रासायनिक प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ। इस दौरान वहां पर काम कर रहे चार मजदूरों इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि एमई प्लांट में स्टीम प्रेशर पाइप फटने के कारण ब्लास्ट हुआ। सूचना पर फैक्टरी इंसपेक्टर, जीपीसीबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।

कब क्या हुआ?

जानकारी के अनुसार भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट हुआ। इसमें चार श्रमिकों की मौत हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। चावड़ा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

Continue Reading

गुजरात

गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन लोगों के मौत

Published

on

Loading

पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के मुताबिक, इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जो अब खत्म हो चुका है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को गुजरात के पोरबंदर में भारतीय तटरक्षक बल का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) ध्रुव नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पोरबंदर में तटरक्षक वायु सेना के एयर एन्क्लेव में हुई। बता दें कि 4 महीने पहले 2 सितंबर को भी हेलिकाप्टर क्रैश हुआ था।

रिपोर्ट्स की मानें तो हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद दुर्घटना हुई। विमान में दो पायलट और तीन अन्य लोग सवार थे। शुरूआती जानकारी के अनुसार, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।

Continue Reading

Trending