गुजरात
गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी में ब्लास्ट, चार कर्मचारियों की मौत
गुजरात। गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर स्थित एक कंपनी के ब्लास्ट की बड़ी घटना सामने आई। इस घटना में वहां काम कर रहे चार कर्मचरियों की मौत हो गई। शुरुआती जांच में सामने आया है कि रासायनिक प्रक्रिया के दौरान विस्फोट हुआ। इस दौरान वहां पर काम कर रहे चार मजदूरों इसकी चपेट में आ गए। इसके बाद उनकी मौत हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि एमई प्लांट में स्टीम प्रेशर पाइप फटने के कारण ब्लास्ट हुआ। सूचना पर फैक्टरी इंसपेक्टर, जीपीसीबी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।
कब क्या हुआ?
जानकारी के अनुसार भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक फैक्टरी के भंडारण टैंक में विस्फोट हुआ। इसमें चार श्रमिकों की मौत हुई। पुलिस ने यह जानकारी दी। भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने बताया कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। चावड़ा ने बताया कि पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।
गुजरात
गुजरात के सरकारी और अनुदान प्राप्त प्राइमरी स्कूल के छात्राओं को मिलेगा पौष्टिक अल्पाहार
गुजरात। गुजरात के सरकारी और अनुदान प्राप्त प्राइमरी स्कूल के छात्राओं के लिए अच्छी खबर आई है। अब इन स्कूलों में छात्रों को ‘पीएम पोषण योजना’ के साथ-साथ ‘मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना’ के जरिए पौष्टिक खाना दिया जाएगा। जहां स्कूलों में छात्रों को ‘पीएम पोषण योजना’ के जरिए पौष्टिक लंच मिलता है। वहीं इसके साथ अब उन्हें स्कूल में ‘मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना’ के जरिए पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘पढ़ाई भी, पोषण भी’ के लक्ष्य को साकार करने के लिए राज्य में ‘मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना’ को शुरू करने का फैसला किया है।
इनते वेतन में हुई 50 फीसदी की बढ़ोतरी
इस योजना के तहत राज्य के प्राइमरी स्कूलों के छात्रों को लंच के अलावा कैलोरी-प्रोटीन पौष्टिक नाश्ता दिया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार सालाना 617 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इसके साथ ही सरकार ने लंच योजना के मानद वेतन धारकों के वेतन में भी 50 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला किया है। राज्य में ‘मुख्यमंत्री पौष्टिक अल्पाहार योजना’ को नामाभिधान के साथ शुरू किया जाएगा। इस नई योजना के तहत राज्य के 32,277 स्कूलों के करीब 41 लाख छात्रों को स्कूल का काम शुरू होने से पहले पौष्टिक नाश्ता परोसा जाएगा।
-
लाइफ स्टाइल2 days ago
पोषक तत्वों से भरपूर चुकंदर इन लोगों के लिए है नुकसानदेह, जानें कैसे
-
खेल-कूद2 days ago
सूर्यकुमार यादव ने अपनी बहन के लिए लिखा भावुक पोस्ट, हाल ही में हुई है शादी
-
नेशनल2 days ago
किसान एक बार फिर दिल्ली की तरफ, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्रों में बढ़ी सुरक्षा
-
नेशनल2 days ago
आज फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखेंगे पीएम मोदी, कई सांसद और मंत्री भी रहेंगे साथ
-
करियर2 days ago
‘पीएम इंटर्नशिप स्कीम’ की आज से शुरुआत, प्रधानमंत्री युवाओं से करेंगे बात
-
खेल-कूद2 days ago
फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 100 से ज्यादा लोगों की मौत
-
उत्तराखंड2 days ago
भू-कानून तोड़ने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा : पुष्कर सिंह धामी
-
मनोरंजन2 days ago
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री से संन्यास का एलान कर फैंस को चौंकाया, समर्थन के लिए लोगों को बोला थैंक्स