Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटेन में प्रमुख उद्योगपतियों से की मुलाकात, विभिन्न निवेश अवसरों का लगाया पता

Published

on

Loading

लंदन। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान प्रमुख उद्योगपतियों के साथ व्यापक गोलमेज और आमने-सामने की बैठकों में भाग लिया, ताकि प्रत्यक्ष संवाद को बढ़ावा दिया जा सके और विशिष्ट निवेश परियोजनाओं और विभिन्न निवेश अवसरों का पता लगाया जा सके।

विभिन्न कंपनियों ने चर्चा में भाग लिया। इनमें इंडोरामा ग्रुप, एसआरएएम और एमआरएएम ग्रुप, स्यानकॉनोड, हाइब्रिड एयर व्हीकल्स लिमिटेड, क्लिनीसप्लाईज, ऑरोरा एनर्जी रिसर्च, एल्सेवियर, वीडिलीवर, कैपारो, वेवसाइट, द मोंटकैल्म लग्जरी होटल्स, फाइला अर्थ, एम्परगिया लिमिटेड, ऐयाना कंसल्टिंग, पैंजिया डेटा लिमिटेड, इनवर्गी, बीईएम ग्रुप लिमिटेड, डक्स फर्स्ट, रैनसैट ग्रुप, कोगो इकोटेक सॉल्यूशंस, एम्पाटी.एआई, मनी फॉर बिजनेस लिमिटेड, डैम हेल्थकेयर लिमिटेड और हेलियन शामिल हैं।

 

Continue Reading

झारखण्ड

झारखंड : मारा गया 15 लाख का इनामी नक्सली छोटू खरवार, आपसी लड़ाई में गई जान

Published

on

Loading

रांची। झारखंड में 15 लाख के इनामी नक्सली छोटू खरवार की हत्या हो गई है। छोटू खरवार की मौत आपसी लड़ाई में हुई है। पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने आज इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आपसी विवाद में माओवादी छोटू खरवार की हत्या हुई है। हालांकि पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है।

झारखंड के नक्सली छोटू खरवार को झारखंड का सबसे बड़ा नक्सली कहा जाता है। जिसके ऊपर 15 लाख का इनाम रखा गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, छोटू खरवार की हत्या आपसी लड़ाई में की गई है। हत्या को अंजाम छिपादोहर थाना क्षेत्र के भीमपांव जंगल पास दिया गया है। हालांकि अभी तक हत्या का सही कारण सामने नहीं आया है, इसकी जांच पुलिस कर रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से माओवादियों के बीच आपसी रंजिश की खबरें सामने आईं। इसी रंजिश का समझौता करने के लिए माओवादी नक्सली भीमपाव जंगल में जमा हुए थे। समझौते के दौरान ही सभी माओवादी एक दूसरे से भिड़ गए। इसी बीच एक माओवादी ने गोली चलाई, जो छोटू खरवार को लगी। घटना के बाद छोटू खरवार के शव को छोड़कर सभी लोग जंगल से फरार हो गए। पलामू डीआईजी वाई एस रमेश ने पुष्टि करते हुए कहा कि जंगल में उनको एक बॉडी मिली जो छोटू खरवार की है।

Continue Reading

Trending