पंजाब
सीएम भगवंत मान ने की किसानों से बात, समस्याओं को सुलझाने का दिया भरोसा
ग्रेटर नोएडा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के गांवों के किसानों के दिल्ली कूच की घोषणा के बाद से ही दिल्ली और नोएडा के बॉर्डरों को सील किया गया और आज नोएडा में ट्रैफिक को भी डायवर्ट किया गया. किसान, 13 फरवरी को जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करेंगे. फिलहाल वो बॉर्डर पर ही धरना दे रहे हैं. इस बीच उन्हें मनाने की कोशिश की जा रही है. 8 फरवरी को 3 केंद्रीय मंत्रियों समेत पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ में उनसे बातचीत की और समझाने की भी कोशिश की.
एएनआई के अनुसार केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, नित्यानंद राय और अर्जुन मुंडा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ चंडीगढ़ में किसान नेताओं के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की. बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि कई मुद्दों सहमति बनी है. इसमें पिछली बार किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज हुए केस को वापस लेना भी एक अहम मुद्दा है जिसपर सरकार ने सहमति दे दी है.
भगवंत मान ने कहा है कि एक और बैठक की उम्मीद की जा रही है. उन्होंने कहा कि किसान संगठनों ने भी भरोसा दिलाया है कि वो आपस में इस बारे में चर्चा करेंगे. उन्होंने कहा कि वो किसानों के वकील बनकर उनका पक्ष आगे भी रखते रहेंगे. उन्होंने बताया कि इस बैठक में पराली को लेकर भी चर्चा हुई है. नकली पेस्टिसाइड और नकली बीज बनाने वाली कंपनियों के खिलाफ सख्त सजा का प्रावधान को लेकर भी सरकार ने अपनी सहमति दी है.
पंजाब
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की अंतिम अरदास में शामिल हुए सीएम भगवंत मान
नई दिल्ली। दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की अंतिम अरदास में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने वहां मत्था भी टेका।
सीएम मान ने एक्स पर लिखा, “आज दिल्ली के गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब में देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी की अंतिम अरदास में शामिल हुए। परमात्मा से परिवार सहित प्रशंसकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। दुनिया भर में सिखों की छवि को गौरव और सम्मान दिलवाने के लिए डॉक्टर साहब का योगदान इतिहास के सुनहरे पन्नों पर दर्ज रहेगा।
बता दें कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का बीते दिनों निधन हो गया था। उन्होंने 92 साल की आयु में दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली। रात में ही उनका पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित आवास पर लाया गया था। 28 दिसंबर 11 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस मुख्लालय में उन्हें अंतिम विदाई गई।
-
नेशनल3 days ago
भाजपा भारत के युवाओं का बिल्कुल एकलव्य जैसा अंगूठा काट रही है : राहुल गांधी
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
महाकुम्भ के पहले संगम क्षेत्र में सज रही हैं पूजन सामग्री की दुकानें
-
खेल-कूद3 days ago
सिडनी टेस्ट: भारत की पहली पारी 185 रनों पर सिमटी, बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया पहला झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
इजरायल का गाजा पर जोरदार हवाई हमला, डीजीपी समेत 70 फिलिस्तीनियों की मौत
-
प्रादेशिक3 days ago
मुंबई: बेटी ने की मां की हत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
मनरेगा के तहत दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़ रही योगी सरकार
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
संभल हिंसा: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क को झटका, हाईकोर्ट ने FIR रद्द करने वाली याचिका की खारिज
-
उत्तर प्रदेश3 days ago
भव्य महाकुम्भ: 200 सड़कों का हुआ निर्माण और विकास, 3 लाख से अधिक पौधरोपण