Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

उत्तराखंड

सीएम धामी बोले- हम समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू करने की घोषणा की है. धामी ने कहा कि यह कानून राज्य के नागरिकों को समान अधिकार देगा और देवभूमि के मूल रूप को बनाए रखने में भी सहायक होगा. यह कदम राज्य के राजनीतिक और सामाजिक इतिहास में एक अहम मोड़ साबित हो सकता है.मुख्यमंत्री धामी ने अपने पोस्ट में ये भी कहा, ‘हम समान नागरिक संहिता लागू करने जा रहे हैं, जो राज्य के नागरिकों को समान अधिकार प्रदान करेगा. यह कानून न केवल समानता को बढ़ावा देगा, बल्कि देवभूमि के मूल रूप को बनाए रखने में भी मददगार साबित होगा.’

देवभूमि उत्तराखण्ड की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद से हम प्रदेश में नागरिकों को समान अधिकार देने के लिए यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड लागू करने जा रहे हैं, यह क़ानून न केवल समानता को बढ़ावा देगा बल्कि देवभूमि के मूल स्वरूप को बनाए रखने में भी सहायक सिद्ध होगाउत्तराखंड सरकार ने इस साल समान नागरिक संहिता के लिए कानून पास किया है.

यह कानून राज्य के समाज में एकता और समानता को बढ़ावा देगा. विशेष रूप से हुलद्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुए साम्प्रदायिक हिंसा के बाद, उत्तराखंड ने सार्वजनिक और निजी संपत्ति की क्षति वसूली के लिए एक नया कानून भी लागू किया था. यह घटना 8 फरवरी को हुई थी, जब राज्य विधानसभा में समान नागरिक संहिता विधेयक पास हुआ था.

Continue Reading

उत्तराखंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी

Published

on

Loading

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नए साल की बधाई दी है। इसी के साथ ही सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए ईश्वर से कामना की है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक्स पर लिखा, “समस्त प्रदेशवासियों को नववर्ष-2025 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह नया वर्ष आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि, और सफलता लेकर आए, यही मेरी ईश्वर से कामना है। नव वर्ष नई ऊर्जा, नए संकल्प और नई प्रेरणा के साथ आगे बढ़ने का अवसर है। आइए, हम सभी मिलकर उत्तराखण्ड को सशक्त, आत्मनिर्भर और देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प लें।” धामी ने कहा बीते वर्ष हमने प्रगति की ऊंचाइयों को छुआ और यह सब प्रदेशवासियों के सहयोग, विश्वास और समर्थन से ही संभव हो पाया है। इस नए साल पर भी हम सभी मिलकर उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लेंगे।

वहीं, सीएम धामी ने नववर्ष पर जारी किए अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पारदर्शिता, जनभागीदारी और नई कार्य संस्कृति के साथ विकास की नई गाथा लिखने की उल्लेखनीय पहल की है। सरकार ने पर्यटन, खेती, बागवानी और पशुपालन जैसे संभावनाशील क्षेत्रों में अभिनव और दूरगामी प्रयास किए हैं, जिससे उत्तराखंड ने देश में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने और समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखी है।

Continue Reading

Trending